कौन होगा कोलकाता नाइट राइडर्स का अगला कप्तान, गौतम गंभीर ने लिया इस युवा खिलाड़ी का नाम

By सुमित राय | Published: December 17, 2019 1:20 PM

Open in App
ठळक मुद्देगंभीर ने केकेआर के नए कप्तान को लेकर सुझाव दिया है, जो दिनेश कार्तिक की जगह ले सकता है।गंभीर ने अपनी कप्तानी में साल 2012 और 2014 में कोलकाता नाइट राइडर्स को आईपीएल चैंपियन बनाया था।

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन के लिए नीलामी 19 दिसंबर को कोलकाता में होने वाली है और सभी टीमों ने इसके लिए तैयारी कर ली है। इस बीच कोलकाता नाइट राइडर्स के पूर्व कप्तान गौतम गंभीर ने केकेआर के नए कप्तान को लेकर सुझाव दिया है, जो दिनेश कार्तिक की जगह ले सकता है।

कोलकाता को दो बार आईपीएल चैंपियन बनाने वाले गौतम गंभीर से जब केकेआर के नए कप्तान को लेकर पूछे गए सवाल पर 20 वर्षीय शुभमन गिल का नाम लिया। गंभीर का मानना है कि शुभमन टीम को नई सोच और परिणाम दे सकते हैं।

स्टार स्पोर्ट्स के कार्यक्रम में गंभीर ने कहा, 'मेरे व‍िचार में केकेआर में कप्‍तानी के तौर पर ज्‍यादा व‍िकल्‍प नजर नहीं आते। मैं युवा बल्‍लेबाज शुभमन ग‍िल के पक्ष में जाना चाहूंगा।'

उन्होंने आगे कहा, द‍िनेश कार्त‍िक पर प‍िछले दो सीजन के प्रदर्शन का दबाव होगा। वे अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। ऐसे में शुभमन ग‍िल के साथ जाना चाह‍िए जो टीम का युवा चेहरा है। वे टीम को नई सोच और पर‍िणाम दे सकते हैं।'

बता दें कि गौतम गंभीर ने अपनी कप्तानी में साल 2012 और 2014 में कोलकाता नाइट राइडर्स को आईपीएल चैंपियन बनाया था। गंभीर के कोलकाता छोड़ने के बाद दिनेश कार्तिक को कप्तान बनाया गया था, लेकिन उनकी कप्तानी में टीम का प्रदर्शन उतार-जढ़ाव भरा रहा है। पिछले साल के केकेआर के खराब प्रदर्शन के बाद से ही कार्तिक को कप्तानी से हटाए जाने की चर्चाएं होती रही है।

शुभमन गिल ने साल 2018 में अंडर-19 वर्ल्ड कप में शानदार प्रद्रशन किया था, जिसके बाद केकेआर ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया था। पिछले दो सीजन में शुभमन ने अब तक खेले 27 मैचों में 132 .36 की स्ट्राइक रेट और 33.26 की औसत से 499 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 4 अर्धशतक जमाए हैं और उनका उच्चतम स्कोर 76 रन है।

टॅग्स :कोलकाता नाइट राइडर्सशुभमन गिलदिनेश कार्तिकइंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या