IPL 2020, DC vs SRH: हैदराबाद ने किया जीत का सूखा खत्म, हैट्रिक से चूकी दिल्ली

IPL 2020, Delhi Capitals vs Sunrisers Hyderabad: सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बैटिंग करते हुए दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए 163 रन का टारगेट दिया और...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: September 29, 2020 23:25 IST2020-09-29T18:25:57+5:302020-09-29T23:25:50+5:30

IPL 2020, Delhi Capitals vs Sunrisers Hyderabad, Live Score Updates: | IPL 2020, DC vs SRH: हैदराबाद ने किया जीत का सूखा खत्म, हैट्रिक से चूकी दिल्ली

IPL 2020, DC vs SRH:

Highlightsदिल्ली कैपिटल्स-सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया सीजन का 11वां मैच।हैदराबाद ने 4 विकेट खोकर बनाए 162 रन।आईपीएल-13 में दिल्ली की पहली हार।

IPL 2020, DC vs SRH: आईपीएल सीजन 13 में मंगलवार (29 सितंबर) को सीजन का 11वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया, जिसमें हैदराबाद ने 15 रनों से जीत दर्ज की। ये इस सीजन हैदराबाद की पहली जीत, जबकि दिल्ली की पहली हार रही।

मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 162 रन बनाए। टारगेट का पीछा करते हुए दिल्ली निर्धारित ओवरों में 7 विकेट गंवाकर 147 रन ही बना सकी।

हैदराबाद की शानदार शुरुआत

पहले बैटिंग करते हुए हैदराबाद की शुरुआत भले ही धीमी रही, लेकिन चौथे ओवर से डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो ने रफ्तार पकड़ी और 6.5 ओवर में अर्धशतकीय साझेदारी पूरी कर ली। दोनों बल्लेबाजों के बीच 9.3 ओवरों में 77 रन की साझेदारी हुई। कप्तान वॉर्नर 33 गेंदों में 2 छक्कों और 3 चौकों की मदद से 45 रन बनाकर आउट हुए। 

जॉनी बेयरस्टो का अर्धशतक, दिल्ली को 163 रन का टारगेट

इसके बाद जॉनी बेयरस्टो ने केन विलियम्सन के साथ तीसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की। बेयस्टो 48 गेंदों में 3 बाउंड्री की मदद से 53 रन बनाकर आउट हुए। वहीं केन विलियम्सन ने 26 बॉल में 5 चौकों की मदद से ताबड़तोड़ 41 रन जड़े। विपक्षी टीम की ओर से कगिसो रबाडा और अमित मिश्रा को 2-2 सफलता हाथ लगी।

दिल्ली की खराब शुरुआत

लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली को 5वीं गेंद पर पृथ्वी शॉ (2) के रूप में शुरुआती झटका लगा। इसके बाद शिखर धवन ने कप्तान श्रेयस अय्यर के साथ दूसरे विकेट के लिए 40 रन जुटाए। अय्यर 21 गेंदों में 17 रन बनाकर आउट हुए। वहीं धवन ने 31 गेंदों में 34 रन की पारी खेली।

दिल्ली ने अपने 3 विकेट 62 रन पर गंवा दिए थे। इसके बाद हेटमायर (21) ने ऋषभ पंत के साथ 40 रन जुटाए। पंत ने भी कुछ दमदार शॉट खेले, लेकिन 28 रन से आगे नहीं बढ़ सके। हैदराबाद की तरफ से राशिद खान ने 3, जबकि भुवनेश्वर कुमार ने 2 विकेट झटके। वहीं खलील अहमद और टी नटराजन को 1-1 शिकार हाथ लगा।

प्लेइंग इलेवन:

सनराइजर्स हैदराबाद: डेविड वॉर्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), केन विलियम्सन, मनीष पांडे, अभिषेक शर्मा, प्रियम गर्ग, राशिद खान, अब्दुल समद, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, टी नटराजन।

दिल्ली कैपिटल्स: पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), शिमरॉन हेटमायर, मार्कस स्टोइनिस, अक्षर पटेल, अमित मिश्रा, कगिसो रबाडा, इशांत शर्मा, एनरिच नॉर्त्जे।

29 Sep, 20 : 11:24 PM

IPL 2020, DC vs SRH: सीजन में दिल्ली की पहली हार

हैदराबाद ने मैच को 15 रन से अपने नाम कर लिया है। ये इस सीजन हैदराबाद की पहली जीत रही, जबकि दिल्ली की पहली हार।

29 Sep, 20 : 11:05 PM

IPL 2020, DC vs SRH, Live: पंत आउट, दिल्ली को बड़ा झटका

राशिद खान ने अपने आखिरी ओवर की चौथी बॉल पर पंत के रूप में बड़ा विकेट झटका। राशिद ने अपने 4 ओवरों में 14 रन देकर 3 शिकार किए। हैदराबाद जीत की ओर दिख रहा है। DC 119/5 (17)

29 Sep, 20 : 10:58 PM

IPL 2020, DC vs SRH, Live: शिमरॉन हेटमायर आउट, ऋषभ पंत से उम्मीदें

हेटमायर 15.1 ओवर में भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर कैच आउट। इसी के साथ दिल्ली को चौथा झटका। पंत से टीम को काफी उम्मीदें हैं। स्टोइनिस ने पहली ही बॉल पर चौका लगाया। आखिरी गेंद पर पंत ने चौका जड़ा। DC 114/4 (16)

29 Sep, 20 : 10:34 PM

IPL 2020, DC vs SRH, Live: राशिद खान को दूसरी सफलता, धवन लौटे पवेलियन

राशिद खान ने अपने तीसरे ओवर की तीसरी बॉल पर शिखर धवन को पवेलियन भेज दिया है। धवन 34 रन बनाकर आउट। उनके स्थान पर शिमरॉन हेटमायर बल्लेबाजी के लिए आ चुके हैं। DC 63/3 (12)

29 Sep, 20 : 10:16 PM

IPL 2020, DC vs SRH, Live: राशिद खान ने अपनी दूसरी गेंद पर झटका विकेट

राशिद खान ने अपनी दूसरी ही गेंद पर दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर को अब्दुल समद के हाथों कैच आउट कराया। अय्यर 17 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसी के साथ दिल्ली को दूसरा झटका लगा। उनके स्थान पर बल्लेबाजी के लिए ऋषभ पंत आ चुके हैं। DC 43/2 (8)

29 Sep, 20 : 09:58 PM

IPL 2020, DC vs SRH, Live: हैदराबाद की कसी हुई गेंदबाजी

दिल्ली ने चार ओवरों की समाप्ति तक 1 विकेट खोकर 15 रन बना लिए हैं। शिखर धवन 11 गेंदों में 12 रन बना चुके हैं। दिल्ली को 144 रन की दरकार।

29 Sep, 20 : 09:43 PM

IPL 2020, DC vs SRH, Live: पांचवीं गेंद पर दिल्ली को लगा झटका

दिल्ली को पांचवीं बॉल पर पृथ्वी शॉ के रूप में पहला झटका लगा। शॉ को विकेटकीपर बेयरस्टो ने कैच आउट किया। ये विकेट भुवनेश्वर कुमार के खाते में। श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी के लिए आ चुके हैं। DC 2/1 (1)

29 Sep, 20 : 09:27 PM

IPL 2020, DC vs SRH, Live: दिल्ली को 163 रन का टारगेट

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 162 रन बनाए हैंं।

29 Sep, 20 : 09:13 PM

IPL 2020, DC vs SRH, Live: बेयरस्टो आउट

17.5 ओवर में बेयरस्टो का विकेट रबाडा ने झटका। इसी के साथ दिल्ली को तीसरी सफलता, अब्दुल समद बल्लेबाजी के लिए आ चुके हैं। SRH 145/3 (18)

29 Sep, 20 : 08:53 PM

IPL 2020, DC vs SRH, Live: 15 ओवर पूरे, अर्धशतक की ओर बेयरस्टो

हैदराबाद ने 15 ओवरों में 2 विकेट खोकर 117 रन बना लिए हैं। केन विलियम्सन 18, जबकि जॉनी बेयरस्टो 46 रन बना चुके हैं। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 25 रन की साझेदारी हो चुकी है।

29 Sep, 20 : 08:41 PM

IPL 2020, DC vs SRH, Live: मिश्रा को दूसरी सफलता

हैदराबाद को 11.2 ओवर में दूसरा झटका लगा। मनीष पांडे आउट। मिश्रा को दूसरी सफलता। हैदराबाद हालांकि मैच में अपनी पकड़ बना चुका है। SRH 94-2

29 Sep, 20 : 08:31 PM

IPL 2020, DC vs SRH, Live: हैदराबाद की पारी के 10 ओवर शेष, वॉर्नर लौटे पवेलियन

अमित मिश्रा अपने तीसरे ओवर में। पहली बॉल पर डेविड वॉर्नर ने चौका लगाया। दूसरी गेंद डॉट। कैच आउट अपील को अंपायर ने ठुकराया, लेकिन रिव्यू के बाद वॉर्नर आउट। वॉर्नर 33 गेंदों में 45 रन बनाकर आउट हुए। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए मनीष पांडे आ चुके हैं। SRH 82/1 (10)

29 Sep, 20 : 08:08 PM

IPL 2020, DC vs SRH, Live: वॉर्नर-बेयरस्टो के बीच अर्धशतकीय साझेदारी

वॉर्नर और बेयरस्टो के बीच 6.5 ओवरों में अर्धशतकीय साझेदारी पूरी हो चुकी है। बेयरस्टो 30 रन बना चुके हैं। दिल्ली को जल्द विकेट झटकने की जरूरत है। SRH 52/0 (7), CRR: 7.43

29 Sep, 20 : 08:03 PM

IPL 2020, DC vs SRH, Live: पावर प्ले समाप्त

पावर प्ले की समाप्ति तक हैदराबाद ने बगैर किसी नुकसान के 38 रन बना लिए हैं।  वॉर्नर 22 गेंदों में 27 रन बना चुके हैं। दिल्ली ने अब तक 4 गेंदबाजों का इस्तेमाल कर लिया है। 

29 Sep, 20 : 07:49 PM

IPL 2020, DC vs SRH, Live: दिल्ली की कसी हुई गेंदबाजी

हैदराबाद पहले 3 ओवरों में सिर्फ 17 रन ही बना सका है। कप्तान वॉर्नर 11 रन बनाकर खेल रहे हैं। ईशांत शर्मा ने 2 ओवरों में महज 12 रन दिए हैं।

29 Sep, 20 : 07:36 PM

IPL 2020, DC vs SRH, Live: बल्लेबाजी के लिए उतरा हैदराबाद

हैदराबाद की ओर से डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो बतौर सलामी बल्लेबाज मैदान पर आ चुके हैं। दूसरी गेंद पर वॉर्नर ने डबल के साथ टीम का खाता खोल लिया। इस ओवर से 2 सिंगल, दो डबल और एक बार तीन रन के लिए दौड़। SRH 9/0 (1)

29 Sep, 20 : 07:22 PM

दोनों टीमें

29 Sep, 20 : 07:18 PM

दिल्ली कैपिटल्स:

पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), शिमरॉन हेटमायर, मार्कस स्टोइनिस, अक्षर पटेल, अमित मिश्रा, कगिसो रबाडा, इशांत शर्मा, एनरिच नॉर्त्जे।

29 Sep, 20 : 07:13 PM

सनराइजर्स हैदराबाद:

डेविड वॉर्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), केन विलियम्सन, मनीष पांडे, अभिषेक शर्मा, प्रियम गर्ग, राशिद खान, अब्दुल समद, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, टी नटराजन।

29 Sep, 20 : 07:09 PM

यहां देखें टॉस

29 Sep, 20 : 07:02 PM

IPL 2020, DC vs SRH, Live: दिल्ली ने जीता टॉस

दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। इस टीम ने एक बदलाव किया है।

29 Sep, 20 : 06:56 PM

IPL 2020, DC vs SRH, Live: पिच और वेदर रिपोर्ट

तीन मुकाबलों में दो बार दूसरी पारी में बल्लेबाजी करनेवाली टीम जीती है। पिच से बल्लेबाजों को मदद मिलती है लेकिन स्पिनर भी कारगर साबित हो सकते हैं। मुंबई इंडियंस ने इसी पिच पर पांच विकेट पर 195 रन बनाए थे।

बात अगर मौसम की करें, तो यहां दिन का तापमान 37 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। ह्यूमिडीटी 51 प्रतिशत होगी और हवाएं 14 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से बह सकती हैं।

29 Sep, 20 : 06:47 PM

IPL 2020, DC vs SRH, Live: सनराइजर्स हैदराबाद का कमजोर और मजबूत पक्ष

राशिद खान की मौजूदगी सनराइजर्स हैदराबाद को मजबूत बनाती है। बेयरस्टॉ अच्छी फॉर्म में हैं। इसके साथ केन विलियम्सन को टीम में शामिल किए जाने से बल्लेबाजी सशक्त होगी।

इसके अलावा बात अगर कमजोर पक्ष की करें, तो दोनों मुकाबलों में हार से टीम में आत्मविश्वास की कमी होगी। टीम का मध्यक्रम कमजोर नजर आ रहा है। वहीं कप्तान डेविड वॉर्नर उम्मीद के अनुरूप बल्लेबाजी करने में नाकाम रहे हैं। हैदराबाद ने इस सीजन अपने शुरुआती दोनों मैच गंवाए हैं। 

29 Sep, 20 : 06:41 PM

दिल्ली डेयरडेविल्स का कमजोर और मजबूत पक्ष

लगातार दो जीत से टीम का आत्मविश्वास काफी बढ़ा है। श्रेयस अय्यर की उम्दा कप्तानी से टीम मजबूत नजर आ रही है। तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा और एनरिक नॉर्त्जे शानदार फॉर्म में हैं। अक्षर पटेल और अमित मिश्रा का प्रदर्शन भी शानदार है।

वहीं बात अगर कमजोर पक्ष की करें, तो रन गति अपेक्षा के अनुरूप बढ़ाने में बल्लेबाज सफल नहीं हो सके हैं। दूसरे मुकाबले में 11 ओवर में पहले विकेट के लिए 94 की साझेदारी के बावजूद टीम 200 के करीब नहीं पहुंच सकी थी।

29 Sep, 20 : 06:36 PM

IPL 2020, DC vs SRH, Live: जीत की लय बरकरार रखने उतरेगी दिल्ली

लगातार दो जीत से आत्मविश्वास से भरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम आईपीएल में मंगलवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में इस लय को बरकरार रखने की कोशिश करेगी। दोनों टीमें अब तक 15 मैच खेली हैं, जिसमें दिल्ली ने 6, जबकि हैदराबाद ने 9 मुकाबलों में जीत दर्ज की है।

Open in app