IPL 2020, DC vs SRH: केन विलियम्सन की तूफानी पारी, 26 गेंदों में कूट डाले इतने रन

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग के मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 162 रन बनाए...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: September 29, 2020 9:32 PM

Open in App
ठळक मुद्देदिल्ली कैपिटल्स-सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जा रहा मैच।दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी।हैदराबाद ने 4 विकेट खोकर बनाए 162 रन।

IPL 2020, DC vs SRH: आईपीएल सीजन 13 में मंगलवारको सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 162 रन बनाए। इस दौरान केन विलियम्सन ने चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए तूफानी पारी खेली।

जॉनी बेयरस्टो का अर्धशतक, दिल्ली को 163 रन का टारगेट

हैदराबाद की शुरुआत भले ही धीमी रही, लेकिन चौथे ओवर से डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो ने रफ्तार पकड़ी और 6.5 ओवर में अर्धशतकीय साझेदारी पूरी कर ली। दोनों बल्लेबाजों के बीच 9.3 ओवरों में 77 रन की साझेदारी हुई। कप्तान वॉर्नर 33 गेंदों में 2 छक्कों और 3 चौकों की मदद से 45 रन बनाकर आउट हुए। 

इसके बाद जॉनी बेयरस्टो ने केन विलियम्सन के साथ तीसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की। बेयस्टो 48 गेंदों में 3 बाउंड्री की मदद से 53 रन बनाकर आउट हुए। वहीं केन विलियम्सन ने 26 बॉल में 5 चौकों की मदद से ताबड़तोड़ 41 रन जड़े। चोट से उबरकर इस सत्र का पहला मैच खेल रहे विलियमसन ने 16वें ओवर में दो चौके लगाए।

वहीं आईपीएल में अपना पहला मैच खेल रहे जम्मू कश्मीर के अब्दुल समाद ने सात गेंद में 12 रन बनाए। विपक्षी टीम की ओर से कगिसो रबाडा और अमित मिश्रा को 2-2 सफलता हाथ लगी।

दोनों टीमों ने किए ये बदलाव

दिल्ली की टीम में एक बदलाव करके आवेश खान की जगह ईशांत शर्मा को शामिल किया गया जो अब फिट हो गए हैं। वहीं हैदराबाद ने दो बदलाव करके मोहम्मद नबी की जगह केन विलियमसन और ऋद्धिमान साहा की जगह अब्दुल समाद को उतारा।

टॅग्स :इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)सनराइजर्स हैदराबाददिल्ली कैपिटल्सडेविड वॉर्नरश्रेयस अय्यर

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या