IPL 2020, DC vs KKR: इयोन मोर्गन-राहुल त्रिपाठी की मेहनत पर फिरा पानी, दिल्ली ने जीता मैच

IPL 2020, DC vs KKR: इंडियन प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपिटल्स ने कोलकाता नाइटराइडर्स को जीत के लिए 229 रन का विशाल टारगेट दिया और...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: October 3, 2020 23:43 IST2020-10-03T18:22:23+5:302020-10-03T23:43:36+5:30

IPL 2020, Delhi Capitals vs Kolkata Knight Riders, Live Score Updates: | IPL 2020, DC vs KKR: इयोन मोर्गन-राहुल त्रिपाठी की मेहनत पर फिरा पानी, दिल्ली ने जीता मैच

IPL 2020, DC vs KKR:

Highlightsकोलकाता नाइटराइडर्स-दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया सीजन का 16वां मैच।पृथ्वी शॉ-श्रेयस अय्यर ने ठोके अर्धशतक, दिल्ली ने बनाए 228 रन।मोर्गन-त्रिपाठी की मेहनत पर फिरा पानी, दिल्ली ने जीता मैच।

IPL 2020, DC vs KKR: इंडियन प्रीमियर लीग 2020 में कोलकाता नाइटराइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच सीजन का 16वां मैच शारजाह में खेला गया, जिसमें दिल्ली ने 18 रन से जीत दर्ज की। मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 228 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 210 रन ही बना सका।

दिल्ली की शानदार शुरुआत, सलामी जोड़ी के बीच अर्धशतकीय साझेदारी

पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली की शुरुआत शानदार रही। पृथ्वी शॉ और शिखर धवन के बीच 5.5 ओवरों में 56 रन की साझेदारी हुई। धवन 16 बॉल में 2 चौकों और इतने ही छक्कों की मदद से 26 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद पृथ्वी शॉ ने कप्तान श्रेयस अय्यर के साथ दूसरे विकेट के लिए 41 गेंदों में 73 रन की पार्टनरशिप की। शॉ ने छक्के के साथ अपने आईपीएल करियर की छठी फिफ्टी पूरी की। उन्होंने 41 बॉल में 4 छक्कों और इतने ही चौकों की मदद से 66 रन जुटाए।

श्रेयस अय्यर ने खेली कप्तानी पारी

अय्यर ने ऋषभ पंत के साथ तीसरे विकेट के लिए 72 रन जुटाकर दिल्ली को 200 के पार पहुंचाया। पंत 17 बॉल में 6 बाउंड्री की मदद से 38 रन बनाकर पवेलियन लौटे। हालांकि अय्यर अपना अर्धशतक पूरा नहीं कर सके। उन्होंने 38 गेंदों में 6 छक्कों और 7 चौकों की मदद से नाबाद 88 रन बनाए। विपक्षी टीम की ओर से आंद्रे रसेल ने 2, जबकि वरुण चक्रवर्ती-कमलेश नागरकोटी ने 1-1 शिकार किए।

शुभमन गिल-नितीश राणा के बीच अर्धशतकीय साझेदारी

केकेआर को सुनील नरेन (3) के रूप में 8वीं गेंद पर झटका लगा। इसके बाद शुभमन गिल ने दूसरे विकेट के लिए 41 गेंदों में 64 रन की साझेदारी की। गिल 22 गेंदों में 28 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

हैट्रिक से चूके हर्षल पटेल

इसके बाद विकेटों का पतझड़ शुरू हो गया। इस टीम ने 13वें ओवर की लगातार दो गेंदों पर नितीश राणा (58) और दिनेश कार्तिक (6) के रूप में बड़े विकेट गंवा दिए, जहां से टीम की हार दिखाई देने लगी। हालांकि हर्षल पटेल हैट्रिक से जरूर चूक गए।

इयोन मोर्गन-राहुल त्रिपाठी की मेहनत पर फिरा पानी, दिल्ली ने जीता मैच

इयोन मोर्गन-राहुल त्रिपाठी के बीच 16वें और 17वें ओवर में कुल 47 रन बने और एक बार फिर फैंस की उम्मीदें बंध गई थीं, लेकिन 18.2 ओवर मे छक्का लगाने की कोशिश में मोर्गन कैच आउट हो गए। दोनों के बीच कुल 78 रन की साझेदारी हुई। मोर्गन 18 गेंदों में 5 छक्कों और 1 चौके की मदद से 44 रन बनाकर आउट हुए। वहीं राहुल त्रिपाठी ने 16 बॉल में 6 बाउंड्री की मदद 36 रन जुटाए। दिल्ली की ओर से एनरिच नॉर्त्जे ने 3, जबकि हर्षल पटेल ने 2 शिकार किए।

प्लेइंग इलेवन:

कोलकाता नाइट राइडर्स: शुभमन गिल, सुनील नरेन, नितीश राणा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर/कप्तान), इयोन मोर्गन, आंद्रे रसेल, पैट कमिंस, कमलेश नागरकोटी, शिवम मावी, राहुल त्रिपाठी, वरुण चक्रवर्ती।

दिल्ली कैपिटल्स: पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिमरॉन हेटमायर, मार्कस स्टोइनिस, रविचंद्रन अश्विन, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्त्जे, अमित मिश्रा, हर्षल पटेल।

03 Oct, 20 : 11:39 PM

IPL 2020, DC vs KKR: दिल्ली ने जीता मैच

लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 210 रन ही बना सका। इसी के साथ दिल्ली ने ये मैच 18 रन से अपने नाम कर लिया है।

03 Oct, 20 : 11:27 PM

IPL 2020, DC vs KKR, Live Score Updates: इयोन मोर्गन-राहुल त्रिपाठी के बीच जबरदस्त साझेदारी

 इयोन मोर्गन-राहुल त्रिपाठी के बीच पिछली 12 गेंदों में 47 रन बन चुके हैं। दोनों के बीच 28 गेंदों में 76 रन की साझेदारी हुई। पिछले 2 ओवरों में 6 छक्के और 2 चौके आ चुके हैं।

03 Oct, 20 : 11:14 PM

IPL 2020, DC vs KKR, Live Score Updates: 4 ओवर शेष, केकेआर हार की तरफ

केकेआर को 24 गेंदों में जीत के लिए 78 रन की दरकार है। मोर्गन ने 11 बॉल में 23 रन बना लिए हैं। उन्होंने राहुल त्रिपाठी के साथ 29 रन की साझेदारी कर ली है।

03 Oct, 20 : 11:00 PM

IPL 2020, DC vs KKR, Live Score Updates: केकेआर को लगा छठा झटका, जीत के करीब दिल्ली

13.3 ओवर में पैट कमिंस आउट। पिछली 8 गेंदों में टीम ने अपना तीसरा विकेट गंवा दिया है। दिल्ली जीत की ओर। टीम को यहां से जीत के लिए 39 गेंदों में 107 रन की दरकार है।

03 Oct, 20 : 10:46 PM

IPL 2020, DC vs KKR, Live Score Updates: राणा ने जड़ा अर्धशतक

नितीश राणा ने 32 गेंदों में अर्धशतक पूरा कर लिया है। केकेआर ने 12 ओवरों में 3 विकेट खोकर 198 रन बना लिए हैं। यहां से टीम को जीत के लिए 48 गेंदों में 121 रन की दरकार है।

03 Oct, 20 : 10:35 PM

IPL 2020, DC vs KKR, Live Score Updates: रबाडा को हाथ लगी सफलता

अपने दूसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर रबाडा को बड़ी सफलता हाथ लगी। आंद्रे रसेल अपना कैच नॉर्त्जे के हाथों कैच आउट हुए। उनके स्थान पर बल्लेबाजी के लिए कप्तान दिनेश कार्तिक आ चुके हैं। KKR 94/3 (10)

03 Oct, 20 : 10:21 PM

IPL 2020, DC vs KKR, Live Score Updates: दिल्ली को हाथ लगी बड़ी सफलता

दिल्ली को 8.1 ओवर में दूसरी सफलता हाथ लगी। अमित मिश्रा ने शुभमन गिल को आउट किया। शुभमन गिल ने दूसरे विकेट के लिए राणा के साथ 41 गेंदों में 64 रन की साझेदारी की। गिल 22 गेंदों में 28 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

03 Oct, 20 : 10:08 PM

IPL 2020, DC vs KKR, Live Score Updates: पावर प्ले समाप्त, केकेआर 50 के पार

कोलकाता ने 6 ओवरों में 1 विकेट खोकर 59 रन बना लिए हैं। गिल 23, जबकि राणा 27 रन बनाकर खेल रहे हैं। टीम को जीत के लिए 84 गेंदों में 170 रन की दरकार है।

03 Oct, 20 : 09:52 PM

IPL 2020, DC vs KKR, Live Score Updates: रविचंद्रन अश्विन ने अपने पहले ही ओवर में लुटाए रन

अश्विन लंबे समय बाद गेंदबाजी करते हुए। दूसरी बॉल पर नितीश राणमा ने डीप स्क्वायर लेग के ऊपर से छक्का लगाया। लास्ट बॉल पर भी इस बल्लेबाज ने सिक्स लगाया। अश्विन ने अपने पहले ही ओवर में 15 रन लुटाए। KKR 27/1 (3)

03 Oct, 20 : 09:41 PM

IPL 2020, DC vs KKR, Live Score Updates: टारगेट का पीछा करने जल्द उतरा केकेआर

केकेआर की ओर से शुभमन गिल और सुनील नरेन बतौर सलामी बल्लेबाज मैदान पर आ चुके हैं। गेंद कगीसो रबाडा के हाथों में। तीसरी बॉल पर सिंगल के साथ गिल ने केकेआर का खाता खोला। KKR 4/0 (1), CRR: 4, REQ: 11.84

03 Oct, 20 : 09:33 PM

IPL 2020, DC vs KKR, Live Score Updates: केकेआर को विशाल टारगेट

मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 228 रन बनाए।

03 Oct, 20 : 09:11 PM

IPL 2020, DC vs KKR, Live Score Updates: 2 ओवर शेष, दिल्ली 200 पार

दिल्ली को 17.5 ओवर में पंत के रूप में तीसरा झटका लगा। दिल्ली ने 200 रन पूरे कर लिए हैं। उनके स्थान पर मार्कस स्टोइनिस आ चुके हैं। DC 201/3 (18)

03 Oct, 20 : 08:59 PM

PL 2020, DC vs KKR, Live Score Updates: कप्तान अय्यर ने जड़ा अर्धशतक

दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर ने 26 गेंदों में अर्धशतक पूरा कर लिया है। ये उनके आईपीएल करियर की 14वीं फिफ्टी रही। दिल्ली विशाल स्कोर की ओर अग्रसर है। वहीं पंत भी अपनी नजरें जमा चुके हैं। पांचवीं गेंद पर पंत के बल्ले से वन बाउंस चौका। अगली बॉल पर गैप में चौका। इस ओवर से कुल 18 रन। DC 169/2 (16)

03 Oct, 20 : 08:38 PM

IPL 2020, DC vs KKR, Live Score Updates: केकेआर को दूसरी सफलता, पृथ्वी शॉ आउट

केकेआर को 12.4 ओवर में पृथ्वी शॉ के रूप में दूसरी सफलता हाथ लगी। शॉ 41 गेंदों में 66 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उनके स्थान पर ऋषभ पंत बल्लेबाजी के लिए आ चुके हैं। DC 131/2 (13)

03 Oct, 20 : 08:27 PM

IPL 2020, DC vs KKR, Live Score Updates: छक्के के साथ पृथ्वी शॉ का छठा अर्धशतक

छक्के के साथ पृथ्वी शॉ ने अपने आईपीएल करियर की छठी फिफ्टी ठोकी। वहीं नागरकोटी की पांचवीं बॉल पर कप्तान श्रेयस अय्यर ने भी छक्का लगाया। इस ओवर से कुल 16 रन। DC 105/1 (11)

03 Oct, 20 : 08:24 PM

IPL 2020, DC vs KKR, Live Score Updates: 10 ओवर पूरे, दिल्ली की स्थिति मजबूत

दिल्ली ने पहले 10 ओवरों में 1 विकेट गंवाकर 89 रन बना लिलए हैं। पऋथ्वी शॉ अर्धशतक के बेहद करीब हैं। वहीं अय्यर 17 रन बना चुके हैं। केकेआर को जल्द एक और विकेट झटकना होगा।

03 Oct, 20 : 08:00 PM

IPL 2020, DC vs KKR, Live Score Updates: दिल्ली को पहला झटका, धवन लौटे पवेलियन

दिल्ली को चक्रवर्ती ने पहला झटका दिया। 5.5 ओवर में धवन का कैच इयोन मोर्गन ने लपका। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए कप्तान श्रेयस अय्यर आ चुके हैं। DC 57/1 (6)

03 Oct, 20 : 07:51 PM

IPL 2020, DC vs KKR, Live Score Updates: दिल्ली की शानदार बल्लेबाजी

दिल्ली के सलामी बल्लेबाज शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। पहले तीन ओवरों में टीम ने 36 रन जुटा लिए हैं और इस पारी में अब तक 5 बाउंड्री देखने को मिल चुकी है। शॉ 23, जबकि धवन 13 रन बना चुके हैं। DC 36/0 (4)

03 Oct, 20 : 07:09 PM

IPL 2020, DC vs KKR, Live Score Updates: मैच शुरू

दिल्ली की तरफ से शिखर धवन और पृथ्वी शॉ बतौर सलामी बल्लेबाज मैदान पर आ चुके हैं। गेंद पट कमिंस के हाथों में। शॉ ने सिंगल के साथ टीम का खाता खोला। तीसरी बॉल पर शॉ ने मैच का पहला चौका जड़ा। DC 8/0 (1)

03 Oct, 20 : 07:09 PM

यहां देखें टॉस

03 Oct, 20 : 07:08 PM

दिल्ली कैपिटल्स: 

पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिमरॉन हेटमायर, मार्कस स्टोइनिस, रविचंद्रन अश्विन, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्त्जे, अमित मिश्रा, हर्षल पटेल।

03 Oct, 20 : 07:04 PM

कोलकाता नाइट राइडर्स:

शुभमन गिल, सुनील नरेन, नितीश राणा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर/कप्तान), इयोन मोर्गन, आंद्रे रसेल, पैट कमिंस, कमलेश नागरकोटी, शिवम मावी, राहुल त्रिपाठी, वरुण चक्रवर्ती।

03 Oct, 20 : 07:03 PM

IPL 2020, DC vs KKR, Live Score Updates: कोलकाता ने जीता टॉस

कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। ये पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार साबित होगी।

03 Oct, 20 : 06:54 PM

IPL 2020, DC vs KKR, Live Score Updates: पिच और वेदर रिपोर्ट 

शारजाह की पिच एकदम सपाट है। यहां दोनों टीमों के बल्लेबाज रनों का अंबार लगा सकते हैं। सिर्फ दो मैचों में ही 62 छक्के लग चुके हैं। दोनों मुकाबलों में चार सौ से अधिक रन बने हैं। यहां दिन का तापमान 36 डिग्री सेल्सियत तक हो सकता है, जबकि हवाएं 23 किलोमीटर की गति से बहेंगी। 

03 Oct, 20 : 06:49 PM

IPL 2020, DC vs KKR, Live Score Updates: दिल्ली कैपिटल्स की कमियां और खामियां

मार्कस स्टोइनिस, शिखर धवन, पृथ्वी शॉ और श्रेयस अय्यर की मौजूदगी में दिल्ली मजबूत नजर आ रही है। गेंदबाजी में कागिसो रबाडा की अच्छी फॉर्म में हैं। अमित मिश्रा भी फॉर्म में हैं। 

बात अगर कमजोर पक्ष की करें, तो ऋषभ पंत अपना नैसर्गिक खेल दिखाने में नाकाम रहे हैं। शिमरॉन हेटमायर अभी तक खास जलवा नहीं दिखा पाए हैं। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पिछले मैच में हार से टीम का मनोबल प्रभावित हुआ है।

03 Oct, 20 : 06:42 PM

केकेआर की कमियां और खामियां

आंद्रे रसेल की इस वक्त बेहतरीन फॉर्म में हैं। शुभमन गिल और इयोन मॉर्गन जैसे बल्लेबाजों की मौजूदगी में टीम काफी मजबूत नजर आ रही है। गेंदबाजी में शिवम मावी और पैट कमिंस का अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। 

वहीं कमजोर पक्ष देखें, तो सुनील नरेन पहले तीनों मुकाबलों में बतौर ओपनर विफल रहे हैं। कप्तान दिनेश कार्तिक खुद फॉर्म में नहीं हैं, जिससे मध्यक्रम की बल्लेबाजी पर दबाव बन रहा है।

03 Oct, 20 : 06:35 PM

IPL 2020, DC vs KKR, Live Score Updates: मैदान छोटा, बाउंड्री लगेगी जमकर

कोलकाता नाइटराइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच शनिवार को शारजाह के अपेक्षाकृत छोटे मैदान पर होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें मैच में निगाहें दोनों टीमों के बल्लेबाजों पर टिकी रहेंगी। दोनों टीमें अब तक 25 बार आमने-सामने रही हैं, जिसमें केकेआर ने 13, जबकि दिल्ली ने 11 मुकाबलों में जीत दर्ज की है। वहीं एक मैच बेनतीजा रहा है।

Open in app