Highlightsमुंबई ने दिल्ली को 9 विकेट से रौंदा।टॉप-2 में मुंबई इंडियंस की जगह पक्की।फाइनल में क्वालीफाई के लिए मिलेंगे 2 मौके।
आईपीएल 2020 में दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच सीजन का 51वां मैच खेला गया, जिसमें मुंबई ने 9 विकेट से जीत दर्ज की। मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 110 रन ही बना सकी। टारगेट का पीछा करते हुए मुंबई ने 14.2 ओवर में 1 विकेट खोकर मैच अपने नाम कर लिया।
टॉप-2 में मुंबई की जगह पक्की
प्लेऑफ के लिए पहले ही क्वालीफाई कर चुकी मंबई की टीम ने इस जीत के साथ ही तालिका में शीर्ष पर 18 अंक (13 मैच में) के साथ अपनी स्थिति और मजबूत कर ली। दिल्ली इस मैच के बाद 13 मुकाबलों में 14 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है। मुंबई का स्थान शीर्ष दो टीमों में पक्का हो गया है, जिससे उसे फाइनल के लिए क्वालीफाई करने का एक अतिरिक्त मौका मिलेगा।
दिल्ली की खराब बल्लेबाजी, मुंबई को आसान टारगेट
पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने तीसरी ही गेंद पर शिखर धवन के रूप में अपना पहला विकेट गंवा दिया। शिखर धवन 'सिल्वर डक' पर आउट हुए। इसके कुछ देर बाद ही पृथ्वी शॉ (10) भी चलते बने। यहां से कप्तान श्रेयस अय्यर ने ऋषभ पंत के साथ तीसरे विकेट के लिए 35 रन जुटाए।
मुंबई की गेंदबाजी के सामने दिल्ली के बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए।
अय्यर (25) के आउट होते ही टीम लड़खड़ा गई और निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर महज 110 रन ही बना सकी। विपक्षी टीम की ओर से ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह ने 3-3, जबकि कुल्टर नाइल और राहुल चाहर ने 1-1 विकेट झटके।
ईशान किशन ने बनाए नाबाद 72 रन, मुंबई ने दिल्ली को रौंदा इसके बाद
टारगेट का पीछा करते हुए मुंबई को सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक और ईशान किशन ने मजबूत शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच शुरुआती विकेट के लिए 68 रन की साझेदारी हुई। क्विंटन 26 रन बनाकर आउट हुए।
किशन ने सूर्यकुमार यादव के साथ मिलकर टीम को 34 गेंदें शेष रहते ही जीत दिला दी। किशन 47 गेंदों में 11 बाउंड्री की मदद से 72 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि यादव ने 12 रन बनाए। दिल्ली की तरफ से नॉर्त्जे ही एकमात्र सफल गेंदबाज रहे।