IPL 2020 Auction: 20 लाख की बेस प्राइस में भी नहीं बिके शाहरुख खान, केकेआर ने भी नहीं खरीदा

Shahrukh Khan: तमिलनाडु के क्रिकेटर शाहरुख खान को 20 लाख की बेस प्राइस के बावजूद किसी टीम ने नहीं खरीदा, जानिए कौन हैं वह

By अभिषेक पाण्डेय | Published: December 20, 2019 12:48 PM

Open in App
ठळक मुद्देतमिलनाडु के शाहरुख खान की बेस प्राइस 20 लाख रुपये थीइस बैटिंग ऑलराउंडर को किसी टीम ने नहीं खरीदा

आईपीएल 2020 की नीलामी में कई युवा खिलाड़ियों पर जमकर पैसे बरसे। पिछले सीजन में 8.4 करोड़ रुपये में बिके तमिलनाडु के स्पिनर वरुण चक्रवर्ती इस सीजन में भी 4 करोड़ में बिके और इस सीजन में बिकने वाले सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी रहे। 

वहीं नीलामी से पहले ही अपने नाम की वजह से सुर्खियों में आए तमिलनाडु के ही बैटिंग ऑलराउंडर शाहरुख खान को 20 की बेस प्राइस के बावजूद किसी ने नहीं खरीदा। खुद बॉलीवुड किंग शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइटराइडर्स ने भी उनके लिए बोली नहीं लगाई। 

20 लाख की बेस प्राइस वाले शाहरुख खान को किसी ने नहीं खरीदा

तमिलनाडु के 24 वर्षीय युवा क्रिकेटर शाहरुख का नाम उनके माता-पिता ने बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान के नाम पर रखा था। वह खुद भी किंग खान के बड़े फैन हैं। ऐसे में माना जा रहा था कि इस प्रतिभाशाली बल्लेबाज को खरीदने में कोलकाता रुचि दिखा सकती है, लेकिन 20 लाख की बेस प्राइस वाले इस खिलाड़ी के लिए कोलकाता समेत किसी टीम ने बोली नहीं लगाई।

27 मई 1995 को चेन्नई में जन्मे शाहरुख इस साल विजय हजारे ट्रॉफी में तमिलनाडु के लिए जोरदार प्रदर्शन करके चर्चा में आए थे। उन्होंने अपना रणजी डेब्यू दिसंबर 2018 में केरल के खिलाफ किया था और पहले ही मैच में 92 और 36 के स्कोर बनाए थे।

विजय हजारे ट्रॉफी में दमदार प्रदर्शन से चर्चा में आए थे शाहरुख

लंबी डीलडौल वाले इस खिलाड़ी को असली चर्चा इस साल विजय हजारे ट्रॉफी के दौरान मिली, जिसमें उन्होंने तमिलनाडु के लिए फिनिशर की भूमिका निभाते हुए उसे फाइनल में पहुंचाने में अहम योगदान दिया। 

24 वर्षीय शाहरुख ने अब तक 4 प्रथम श्रेणी मैचों में 46 के औसत से दो अर्धशतकों की मदद से 430 रन बनाए हैं। वहीं 20 लिस्ट ए मैचों में दो अर्धशतकों की मदद से 35.75 के औसत से 286 रन और 23 टी20 मैचों में 205 रन बनाए हैं। 

इस युवा बल्लेबाज को छक्के मारने में महारत हासिल है और इसीलिए माना जा रहा था कि आईपीएल नीलामी में टीमें उन्हें खरीदने में रुचि दिखा सकती हैं, लेकिन शाहरुख खान को 20 लाख की बेस प्राइस के बावजूद किसी टीम ने नहीं खरीदा।

टॅग्स :शाहरुख खानइंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)आईपीएल ऑक्शनशाहरुख़ खानतमिलनाडुकोलकाता नाइट राइडर्सविजय हजारे ट्रॉफी

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या