IPL 2020: जानें अगले सीजन के लिए कब होगी नीलामी, हर टीम को ऑक्शन के लिए मिलेंगे 3 करोड़ रुपये ज्यादा!

IPL 2020 auction: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अगले सीजन की नीलामी की तैयारियां शुरू हो गई है, जानिए कब होगी नीलामी

By अभिषेक पाण्डेय | Published: September 26, 2019 11:33 AM2019-09-26T11:33:17+5:302019-09-26T11:33:17+5:30

IPL 2020 auction set to take place in December, Reports | IPL 2020: जानें अगले सीजन के लिए कब होगी नीलामी, हर टीम को ऑक्शन के लिए मिलेंगे 3 करोड़ रुपये ज्यादा!

आईपीएल 2020 के लिए नीलामी की तैयारियां हुईं शुरू

googleNewsNext
Highlightsआईपीएल 2020 के लिए नीलामी की तैयारियां हुईं शुरूआईपीएल 2020 नीलामी के लिए हर टीम को मिलेंगे 3 करोड़ रुपये ज्यादा

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 का अगला सीजन शुरू होने में भले ही अब सात महीनों का समय हो, लेकिन इसकी तैयारियां शुरू हो गई हैं और फ्रेंचाइजियों ने खिलाड़ियों की ट्रेडिंग शुरू कर दी हैं और अपने सपोर्ट स्टाफ में भी बदलाव किया है। 

इस टूर्नामेंट के अगले साल अप्रैल में शुरू होने की संभावना है, और इसकी नीलामी दिसंबर में हो सकती है। 

आईपीएल 2020 की नीलामी पर जल्द होगा फैसला

मुंबई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, आईपीएल अधिकारी नीलामी जल्द कराने की योजना बना रहे हैं और तारीखों के बारे में जल्द ही फैसला किया जा सकता है।

ये भी देखना दिलचस्प होगा कि क्या टीमें पिछले सीजन में अपने औसत प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को रिलीज करती है नहीं और इसके लिए कट ऑफ तारीखों का भी जल्द ही ऐलान हो सकता है।

इस रिपोर्ट के मुताबिक, आईपीएल अथॉरिटीज मिनी नीलामी में टीमों के सैलरी कैप में बढ़ोतरी करने पर भी विचार कर रही हैं। माना जा रहा है कि हर फ्रेंचाइजी के सैलरी कैप में 3 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी की जाएगी, लेकिन अब तक आधिकारिक तौर पर  कुछ भी स्पष्ट नहीं किया गया है।

वहीं, फ्रेंचाइजी अपने सपोर्ट स्टाफ में बदलाव कर रही हैं और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ऐसा करने वाली हालिया टीम है। उन्होंने माइक हेसन को टीम डायरेक्टर नियुक्त किया है, जबकि साइमन कैटिच आने वाले सीजन के लिए गैरी कर्स्टन की जगह नए कोच होंगे। किंग्स इलेवन पंजाब भी सपोर्ट स्टाफ में बदलाव की तैयारी में है और जल्द ही इसके बारे में ऐलान कर सकता है।  

Open in app