IPL 2020 Auction: इन 5 इंडियन कैप्ड प्लेयर्स पर लग सकती है बड़ी बोली, जानें कैसा रहा है इनका रिकॉर्ड

आईपीएल के 13वें सीजन के लिए 19 दिसंबर को कोलकाता में होने वाली नीलामी में 332 खिलाड़ियों पर बोली लगाई जाएगी।

By सुमित राय | Published: December 19, 2019 7:12 AM

Open in App
ठळक मुद्देआईपीएल के 13वें सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 19 दिसंबर को कोलकाता में होगी।नीलामी में 73 खिलाड़ी खरीदे जाएंगे, जिसमें 44 भारतीय खिलाड़ी शामिल होंगे।

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 19 दिसंबर को कोलकाता में होगी। नीलामी में सभी 8 फ्रैंचाइजी द्वारा रिलीज किए गए खिलाड़ियों और कुछ नए खिलाड़ियों को मिलाकर कुल 332 खिलाड़ी भी भाग लेंगे। आईपीएल के 13वें सीजन के लिए होने वाली नीलामी में 73 खिलाड़ी खरीदे जाएंगे, जिसमें 44 भारतीय खिलाड़ी शामिल होंगे।

भारतीय खिलाड़ियों में रोबिन उथप्पा का बेस प्राइस सबसे अधिक डेढ़ करोड़ रुपये है, वहीं पिछले दो सीजन में सबसे अधिक नीलामी रकम हासिल करने वाले जयदेव उनादकट ने अपना बेस प्राइस एक करोड़ रुपये रखा है। इसके अलावा पीयूष चावला और यूसुफ पठान का बेस प्राइस भी 1 करोड़ रुपये है। हम बता रहे हैं टीम इंडिया के कैप्ड खिलाड़ियों के बारें में जो इस बार बड़ी रकम हासिल कर सकते हैं।

रॉबिन उथप्पा : रॉबिन उथप्पा को नीलामी से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ने रिलीज कर दिया था, जिसके बाद उन्होंने खुद की बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपये रखी। उथप्पा ने अब तक 177 आईपीएल मैच खेले हैं और 28.83 की औसत और 130.5 की स्ट्राइक रेट से 4411 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 24 अर्धशतक बनाए हैं और उनका उच्चतम स्कोर 87 रन है। उथप्पा को इस साल नीलामी में बड़ी रकम हासिल हो सकती है। 

हनुमा विहारी : हनुमा विहारी मिडल ऑर्डर बैट्समैन होने के साथ स्पिन गेंदबाजी भी कर सकते हैं और हाल के समय में घरेलू क्रिकेट में शानदार खेल दिखाया है। इस कारण इस बार नीलामी में टीमें हनुमा विहारी पर बड़ी बोली लगा सकती है। हनुमा विहारी ने इस साल अपना बेस प्राइस 50 लाख रुपये रखा है। उन्होंने अब तक 24 आईपीएल मैच खेले हैं और 88.47 की स्ट्राइक रेट से 284 रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने एक विकेट अपने नाम किया है।

पीयूष चावला : अपनी स्पिन गेंदबाजी से कई मैचों में जीत अपनी टीम को जीत दिला चुके पीयूष चावला पर भी टीमें बड़ी बोली लगा सकती हैं। पीयूष ने अब तक 157 आईपीएल मैचों में 150 विकेट झटके है और 584 रन भी बनाए हैं। इस साल नालामी के लिए उन्होंने अपनी बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये रखी है।

मोहित शर्मा : अब तक चेन्नई सुपर किंग्स और किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेलने वाले मोहित शर्मा पर टीम फ्रेंचाइजी इस साल बड़ी बोली लगा सकते हैं। मोहित ने अब तक आईपीएल में 85 मैचों में 91 विकेट अपने नाम किए हैं। मोहित शर्मा ने इस साल अपनी बेस प्राइस 50 लाख रुपये रखी है।

जयदेव उनादकट : पिछले दो सीजन में सबसे अधिक नीलामी रकम हासिल करने वाले जयदेव उनादकट पर टीमें एक बार फिर बोली लगा सकती हैं। उनादकट ने इस बार अपनी बेस प्राइस एक करोड़ रुपये रखी है। उन्होंने अब तक आईपीएल में खेले 73 मैचों में 77 विकेट अपने नाम किए हैं।

टॅग्स :आईपीएल ऑक्शनइंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)रॉबिन उथप्पाजयदेव उनादकटहनुमा विहारी

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या