IPL 2020 Auction: मैक्सवेल से लेकर हेटमायेर, कमिंस से लेकर स्टेन तक, जानिए किन 7 विदेशी खिलाड़ियों पर रहेंगी सबकी नजरें

IPL 2020 Auction: आईपीएल 2020 के लिए गुरुवार को कोलकाता में होने वाली नीलामी में इन 7 विदेशी खिलाड़ियों पर रहेंगी नजरें, जानिए

By अभिषेक पाण्डेय | Published: December 18, 2019 10:12 AM2019-12-18T10:12:57+5:302019-12-18T10:12:57+5:30

IPL 2020 Auction: 7 Foreign Players to watch out for from Maxwell to Hetmyer, Cummins to Steyn | IPL 2020 Auction: मैक्सवेल से लेकर हेटमायेर, कमिंस से लेकर स्टेन तक, जानिए किन 7 विदेशी खिलाड़ियों पर रहेंगी सबकी नजरें

शिमरोम हेटमायेर की बेस प्राइस 50 लाख है, उन्हें खरीदने के लिए टीमों के बीच होड़ मच सकती है

googleNewsNext
Highlightsआईपीएल 2020 की नीलामी 19 दिसंबर को कोलकाता में होगीइस नीलामी में कुल 332 खिलाड़ियों पर लगेगी बोली, 186 भारतीय, 146 विदेशी शामिल

आईपीएल 2020 के लिए नीलामी 19 दिसंबर को कोलकाता में होगी। इस नीलामी के लिए कुल 332 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है, जिनमें 186 भारतीय और 146 विदेशी खिलाड़ी हैं। आठ टीमें इस बार की नीलामी में कुल 73 खिलाड़ियों को खरीद सकेंगी।

आईपीएल 2020 के लिए होने वाली नीलामी में कुछ भारतीय खिलाड़ियों के अलावा कई ऐसे विदेशी खिलाड़ी भी होंगे, जिनको खरीदने के लिए टीमों के बीच होड़ मच सकती है। आइए एक नजर डालते हैं उन 7 विदेशी खिलाड़ियों पर, जिन पर इस आईपीएल नीलामी के दौरान सबकी नजरें रहेंगी। 

IPL नीलामी 2020: इन 7 विदेशी खिलाड़ियों पर रहेंगी नजरें

1.ग्लेन मैक्सवेल (ऑस्ट्रेलिया): बेस प्राइस-2 करोड़ रुपये

31 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ग्लेन मैक्सवेल वर्षों से आईपीएल के सबसे कामयाब क्रिकेटरों में से एक रहे हैं। इस साल की आईपीएल नीलामी में वह उन 7 खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये है। वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिए मैक्सवेल आईपीएल 2019 नहीं खेले थे। 

मैक्सवेल ने पिछले साल अक्टूबर में मानसिक थकान का हवाला देते हुए क्रिकेट से आठ महीने का ब्रेक लिया था। लेकिन अब वह वापसी के लिए तैयार हैं। हालांकि उन्हें जनवरी 2020 में भारत दौरे पर खेली जाने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम में जगह नहीं मिली है, लेकिन आईपीएल नीलामी में उन्हें खरीदने के लिए टीमों के बीच होड़ मच सकती है। 

2018 में दिल्ली कैपिटल्स ने मैक्सवेल को 9 करोड़ रुपये की भारीभरकम कीमत में खरीदा था। लेकिन तब वह 12 मैचों में 14.08 के औसत से महज 169 रन ही बना सके थे। लेकिन आईपीएल में 161.13 की स्ट्राइक रेट और इस साल टी20 में 62, 56 और 113* के स्कोरों के साथ दमदार वापसी उन्हें इस साल की नीलामी के लिए पसंदीदा क्रिकेटरों में से एक बनाती है। मैक्सवेल ने आईपीएल में अब तक 69 मैचों में 22.90 के औसत से 1397 रन बनाए हैं। 

ग्लेन मैक्सवेल आईपीएल 2019 में नहीं खेले थे
ग्लेन मैक्सवेल आईपीएल 2019 में नहीं खेले थे

2.जेसन रॉय: (इंग्लैंड), बेस प्राइस: 1.5 करोड़ रुपये: 

जेसन रॉय ने इंग्लैंड की वर्ल्ड कप की तैयारियों को देखत हुए खुद को आईपीएल 2019 की नीलामी से अलग कर लिया था। इसका असर भी दिखा और उन्होंने वर्ल्ड कप में 8 मैचों की 7 पारियों में ही एक शतक और चार अर्धशतकों की मदद से 443 रन ठोक डाले।

उन्हें 2018 के आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स ने 1.5 करोड़ में खरीदा था, वह उन टीमों की योजनाओँ में फिट बैठ सकते हैं, जिन्हें आक्रामक ओपनरों की जरूरत है। आईपीएल 2018 में रॉय ने दिल्ली के लिए 91 के उच्चतम स्कोर के साथ 5 मैचों में 220 रन बनाए, इस बार उनकी बेस प्राइस 1.50 करोड़ रुपये है।

जेसन रॉय वर्ल्ड कप 2019 में इंग्लैंड के सुपर स्टार साबित हुए थे
जेसन रॉय वर्ल्ड कप 2019 में इंग्लैंड के सुपर स्टार साबित हुए थे

3.शिमरोन हेटमायेर (वेस्टइंडीज), बेस प्राइस: 50 लाख रुपये:

22 वर्षीय विंडीज बल्लेबाज शिमरोन हेटमायेर ने भले ही अब तक अपनी बल्लेबाजी से टी20 क्रिकेट में तहलका न मचाया हो लेकिन उनकी प्रतिभा से सब अच्छी तरह वाकिफ हैं। हाल ही में चेन्नई में भारत के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए उनके द्वारा खेली गई 139 रन की मैच जिताऊ पारी ने एक बार फिर इस बल्लेबाज की प्रतिभा की बानगी दे दी।

हालांकि हेटमायेर पिछले सीजन में आरसीबी के लिए कुछ खास नहीं कर सके थे और पांच मैचों में 120 रन ही बना सके थे और आरसीबी ने उन्हें रिलीज कर दिया है। लेकिन भारत के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज में उनकी दमदार फॉर्म उन्हें इस नीलामी के लिए पसंदीदा बनाती है, उनको खरीदने के लिए भी सभी फ्रेंचाइजी दिलचस्पी दिखा सकती हैं।

शिमरोन हेटमायेर ने चेन्नई वनडे में 139 रन की पारी खेल छीना भारत से मैच
शिमरोन हेटमायेर ने चेन्नई वनडे में 139 रन की पारी खेल छीना भारत से मैच

4.सैम कर्रन (इंग्लैंड), बेस प्राइस: 1 करोड़ रुपये:

इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम कर्रन को पिछले साल किंग्स इलेवन पंजाब ने 7.2 करोड़ रुपये में खरीदा था। पिछले सीजन में कर्रन ने पंजाब के लिए हैट-ट्रिक ली और 9 मैचों में 95 रन बनाने के अलावा 10 विकेट भी झटके। लेकिन पंजाब ने आईपीएल 2020 से पहले उन्हें रिलीज कर दिया है। टीमें अक्सर प्रतिभाशाली ऑलराउंडरों की तलाश में रहती हैं, ऐसे में वे कर्रन को खरीदने में रुचि दिखा सकती हैं। 

सैम कर्रन को आईपीएल 2018 में किंग्स इलेवन पंजाब ने 7.2 करोड़ में खरीदा था
सैम कर्रन को आईपीएल 2018 में किंग्स इलेवन पंजाब ने 7.2 करोड़ में खरीदा था

5.क्रिस लिन (ऑस्ट्रेलिया), बेस प्राइस: 2 करोड़ रुपये:

कोलकाता ने भले ही इस आक्रामक ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज को रिलीज कर दिया है लेकिन पिछली 8 टी10 पारियों में 236.30 के स्ट्राइक रेट से 371 रन बनाते हुए उन्होंने इस बात की झलक दे दी है कि वह कितने खतरनाक बल्लेबाज हैं, इनमें 30 गेंदों में 91 रन, 31 गेंदों में 61 रन और 33 गेंदों में 89 रन की जोरदार पारियां भी शामिल हैं। 

पिछले कई सीजन से केकेआर ने लिन पर काफी भरोसा दिखाया और आईपीएल 2018 में तो केकेकआर ने लिन को खरीदने के लिए 9.60 करोड़ रुपये की भारीभरकम कीमत अदा की। कोलकाता के पास इस नीलामी में खर्च करने के लिए 35.60 करोड़ रुपये हैं, ऐसे में वह एक बार फिर से लिन को खरीदने की कोशिश कर सकती है। लेकिन इसलिए उसे बाकी टीमों से भी टक्कर मिल सकती है।

आईपीएल 2018 में कोलकाता ने क्रिस लिन को खरीदने के लिए 9.60 करोड़ रुपये खर्च किए थे
आईपीएल 2018 में कोलकाता ने क्रिस लिन को खरीदने के लिए 9.60 करोड़ रुपये खर्च किए थे

6.पैट कमिंस (ऑस्ट्रेलिया), बेस प्राइस: 2 करोड़ रुपये:

जिन टीमों को प्रमुख विदेशी तेज गेंदबाजों की जरूरत है, उनके लिए पैट कमिंस से बेहतर विकल्प शायद ही हो सकता है। वह 2017 आईपीएल सीजन में 12 मैचों में 15 विकेट लेकर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे, 2018 में वह पीठ की चोट की वजह से मुंबई इंडियंस के लिए नहीं खेल पाए थे। उसके बाद से कमिंस अपनी चोट की समस्या से काफी अच्छे से निपटे हैं।

वह बेहतरीन तेज गेंदबाजी के साथ-साथ निचले क्रम के उपयोगी बल्लेबाज भी हो सकते हैं।  कमिंस ने हाल ही में घर में खेली गई सीरीज में श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों और पाकिस्तान के खिलाफ एक मैच में 6 विकेट लिए हैं। टीमें उन्हें खरीदने के लिए जमकर बोली लगा सकती हैं। 

ऑस्ट्रेलियाई आक्रमण की धुरी पैट कमिंस के लिए लग सकती है जमकर बोली
ऑस्ट्रेलियाई आक्रमण की धुरी पैट कमिंस के लिए लग सकती है जमकर बोली

7.डेल स्टेन (दक्षिण अफ्रीका), बेस प्राइस: 2 करोड़ रुपये:

इस स्टार दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज ने फिटनेस वापस पा ली है। उनका हालिया प्रदर्शन भी इसकी बानगी देता है। स्टेन ने सोमवार (16 दिसंबर) को खत्म हुई मजानसी सुपर लीग में 7.09 के इकॉनमी रेट से 8 मैचों में 15 विकेट लिए थे।

साथ ही आईपीएल 2019 में वह आरसीबी के लिए जिन दो आखिरी मैचों में खेले, उसमें अपनी छाप छो़ड़ी थी। अपने गेंदबाजी की कमान संभालने के लिए 2 करोड़ बेस प्राइस की वजह से उनके लिए दो-तीन फ्रेंचाइजी बोली लगा सकती है, लेकिन इस गेंदबाज पर दांव लगाना अब भी टीमों के लिए फायदे का सौदा साबित हो सकता है। 

अनुभवी डेल स्टेन पर आरसीबी फिर से लगा सकती है दांव
अनुभवी डेल स्टेन पर आरसीबी फिर से लगा सकती है दांव

Open in app