IPL 2020: कोच अनिल कुंबले का खुलासा, इस वजह से केएल राहुल को बनाया गया कप्तान

IPL 2020: केएल राहुल 67 आईपीएल में 1 शतक और 16 अर्धशतक की मदद से 1977 रन बना चुके हैं।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: December 25, 2019 17:50 IST

Open in App

किंग्स इलेवन पंजाब ने इस सीजन केएल राहुल को टीम को कप्तान नियुक्त किया है। कोच अनिल कुंबले ने इस बात का खुलासा कर दिया है कि आखिर फ्रेंचाइजी ने राहुल को इतनी बड़ी जिम्मेदारी क्यों सौंपी है।

अनिल कुंबले ने कहा, “हम केएल राहुल को जिम्मेदारी देना चाहते थे। यह उसके लिए दिमागी तौर पर कप्तानी करने के लिए सही समय है और यह बात भी महत्वपूर्ण है कि फ्रेंचाइजी एक ऐसे खिलाड़ी के बारे में सोच रही थी जो भारतीय भी हो और दमदार भी। ऐसे में केएल राहुल से बेहतर कोई नहीं था।"

अनिल कुंबले ने आगे कहा, “वह बहुत प्रतिभावन खिलाड़ी है और हम सब जानते हैं कि केएल राहुल बतौर बल्लेबाज और विकेटकीपर अपनी टीम को आगे ले जा सकता है। विकेटकीपर के तौर पर केएल राहुल की सभी पर नज़र रहेगी, जैसा कि धोनी करते हैं। पिछले दो साल में वे किंग्स इलेवन पंजाब की टीम के सबसे सफल खिलाड़ी बनकर उभरे हैं। जाहिर तौर पर ये बातें मायने रखती हैं। सपोर्ट स्टाफ और सभी लोग मिलकर केएल राहुल को बेहतर कप्तान बनाने की कोशिश करेंगे।"

केएल राहुल ने 26 दिसंबर 2014 को अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला था। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 26 वनडे मैचों की 25 पारियों में 4 बार नाबाद रहते हुए 889 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 5 अर्धशतक जड़े। वहीं 36 टेस्ट में राहुल 5 सेंचुरी और 11 फिफ्टी की मदद से 2006 रन बना चुके हैं। 34 अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैचों की 31 पारियों में वह 2 शतक और 8 अर्धशतक की मदद से 1138 रन बना चुके हैं। राहुल 67 आईपीएल में भी 1 शतक और 16 अर्धशतक की मदद से 1977 रन बना चुके हैं।

टॅग्स :इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)केएल राहुलअनिल कुंबलेकिंग्स इलेवन पंजाब

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या