IPL 2020: आईपीएल के बाद होगा ‘ऑल-स्टार’ मैच, टूर्नामेंट के अंत तक स्थगित

IPL 2020: All-Stars match: आईपीएल से तीन दिन पहले खेला जाने वाला ऑल स्टार मैच इस टूर्नामेंट के बाद आयोजित किया जाएगा

By भाषा | Published: February 21, 2020 05:28 AM2020-02-21T05:28:55+5:302020-02-21T05:28:55+5:30

IPL 2020: All-Stars match postponed till end of tournament | IPL 2020: आईपीएल के बाद होगा ‘ऑल-स्टार’ मैच, टूर्नामेंट के अंत तक स्थगित

ऑल स्टार मैच का आयोजन अब टूर्नामेंट के बाद होगा

googleNewsNext
Highlightsआईपीएल ऑल स्टार मैच का आयोजन टूर्नामेंट के अंत में होगाऑल स्टार मैच का आयोजन पहले आईपीएल से तीन दिन पहले होना था

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें चरण के बाद एक ‘ऑल स्टार’ मैच का आयोजन किया जाएगा। पहले इस मैच का आयोजन आईपीएल से पहले किया जाना था।

ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार इस मैच का आयोजन आईपीएल से तीन दिन पहले होना था। आईपीएल 29 मार्च से शुरू होगा और 24 मई को समाप्त होगा। लेकिन परिचालन संबंधित कारणों से अब यह टूर्नामेंट के अंत में आयोजित किया जायेगा।

दो टीमों का फैसला आईपीएल में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जायेगा। हालांकि अभी तक मैच की तारीख और स्थल पर फैसला नहीं हुआ है। आईपीएल संचालन परिषद के अध्यक्ष ब्रजेश पटेल ने वेबसाइट से कहा, ‘‘यह मैच टूर्नामेंट के बाद खेला जायेगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम खिलाड़ियों का प्रदर्शन देखेंगे और इसी आधार पर दोनों टीमों को चुना जायेगा।’’ 

Open in app