IPL 2020: एबी डिविलियर्स, डेल स्टेन, क्रिस मॉरिस दुबई में आरसीबी की टीम से जुड़े, कहा, 'उत्साहित और खुश हैं'

IPL 2020: AB De Villiers, Dale Steyn, Chris Morris: आईपीएल 2020 के लिए दक्षिण अफ्रीका के तीन स्टार एबी डिविलियर्स, डेल स्टेन और क्रिस मॉरिस शनिवार को पहुंचे यूएई

By अभिषेक पाण्डेय | Published: August 22, 2020 04:12 PM2020-08-22T16:12:17+5:302020-08-22T16:13:19+5:30

IPL 2020: AB De Villiers, Dale Steyn, Chris Morris Join RCB team In Dubai | IPL 2020: एबी डिविलियर्स, डेल स्टेन, क्रिस मॉरिस दुबई में आरसीबी की टीम से जुड़े, कहा, 'उत्साहित और खुश हैं'

आईपीएल 2020 के लिए दुबई पहुंचे एबी डिविलियर्स (Twitter/RCB)

googleNewsNext
Highlightsडिविलियर्स, स्टेन और मॉरिस शनिवार को आईपीएल 2020 के लिए दुबई में आरसीबी टीम से जुड़ेकप्तान विराट कोहली और आरसीबी की टीम शुक्रवार को ही दुबई पहुंच गई थी

दक्षिण अफ्रीका के स्टार खिलाड़ी एबी डिविलियर्स, डेल स्टेन और क्रिस मॉरिस आईपीएल 2020 के लिए शनिवार को दुबई में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) की टीम से जुड़ गए। टीम के ट्विटर हैंडल से दक्षिण अफ्रीक के इन तीनों स्टार खिलाड़ियों के होटल पहुंचने का एक वीडियो शेयर किया गया है। 

इस वीडियो में डिविलियर्स, स्टेन और मॉरिस यूएई की यात्रा और नई परिस्थितियों के प्रति आदी होने को लेकर अपने विचार साझा किए हैं।

आरसीबी की टीम और कप्तान विराट कोहली शुक्रवार को यूएई पहुंचे और अब आईपीएल 2020 के लिए अपनी तैयारियां शुरू करने से पहले सात दिनों तक क्वांरटाइन रहेगी।

डिविलियर्स ने कहा, 'यूएई पहुंचकर खुश हूं'

स्टार बल्लेबाज डीविलियर्स ने कहा कि वह "यहां आकर उत्साहित और खुश हैं" और टीम में नए चेहरों से मिलने का इंतजार कर रहे हैं।

आरसीबी द्वारा ट्वीट किए गए वीडियो में डिविलियर्स ने कहा, 'यहां आकर बहुत उत्साहित और खुश हूं। यात्रा सामान्य से थोड़ी अलग थी, लेकिन हम अपने दक्षिण अफ्रीकी दोस्तों के साथ आए और आरसीबी परिवार में वापस आने से बहुत खुश हैं। आदी होने की कोशिश कर रहे हैं और "सभी नए खिलाड़ियों को जानने के लिए उत्सुक हैं।'

डेल स्टेन ने की यूएई की गर्मी की चर्चा

हालांकि, ऐसा लगता है कि दक्षिण अफ्रीकी पेसर डेन स्टेन को पहले से ही यूएई की गर्मी का अहसास होने लगा है।

स्टेन ने कहा, 'गर्मी में खेलना रोचक होगा। हम यहां सुबह 3 बजे पहुंचे थे और बाहर उबल रहा था। तो देखते हैं कि आने वाले कुछ हफ्तों में कैसा होता है।'

मॉरिस ने कहा, 'उत्साहित और नर्वस दोनों हूं'

ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस ने कहा, 'जिस खेल को हम पसंद करते हैं उसे खेले काफी अर्सा हो गया है। ईमानदारी से कहूं तो बहुत उत्साहित हूं लेकिन थोड़ा नर्वस भी हूं।' 

आईपीएल 2020 को कोरोना वायरस महामारी की वजह से भारत से बाहर शिफ्ट कर दिया गया है। टूर्नामेंट 19 सितंबर से शुरू होगा और इसका फाइनल 10 नवंबर को खेला जाएगा। इसके मैच दुबई, शारजाह और अबू धाबी में खेले जाएंगे।

Open in app