दिल्ली की जीत के बाद ऋषभ पंत के फैन हुए गांगुली ने कहा, 'वह अकेले दम मैच का रुख बदल सकते हैं'

Rishabh Pant: दिल्ली कैपिटल्स टीम को 36 गेंदों में 78 रन की तूफानी पारी खेलते हुए राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 6 विकेट से जीत दिलाने वाले ऋषभ पंत की सौरव गांगुली ने की तारीफ

By भाषा | Published: April 23, 2019 05:36 PM2019-04-23T17:36:29+5:302019-04-23T17:40:38+5:30

IPL 2019: You deserve this, you are wow, says Sourav Ganguly to Rishabh Pant after Delhi win Over Rajasthan Royals | दिल्ली की जीत के बाद ऋषभ पंत के फैन हुए गांगुली ने कहा, 'वह अकेले दम मैच का रुख बदल सकते हैं'

सौरव गांगुली ने ऋषभ पंत को दिल्ली की जीत के बाद हवा में उठा लिया

googleNewsNext

नई दिल्ली, 23 अप्रैल: विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने दो दिग्गज क्रिकेटरों को अपना प्रशंसक बना लिया है जिसमें पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग और पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली शामिल है। पोंटिंग ने उन्हें ‘अलग ही लीग का खिलाड़ी करार दिया जबकि गांगुली ने उनकी बल्लेबाजी को ‘शानदार’ कहा।

विश्व कप के लिए चुनी गयी भारतीय टीम में जगह बनाने से चूके पंत ने सोमवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 36 गेंद में नाबाद 78 रन की ताबड़तोड़ पारी खेल कर दिल्ली कैपिटल्स को जीत दिलायी। इस युवा विकेटकीपर बल्लेबाज के शाट को देखकर टीम के बल्लेबाजी सलाहकार गांगुली ने मैदान पर जाकर उन्हें उठा लिया। गांगुली ने इसके बाद पंत और पार्थ जिंदल (टीम के सह-मालिक और चेयरमैन) को टैग करते हुए ट्वीट किया, 'ऋषभ आप इसके हकदार हैं। आप शानदार हैं।' 

पंत ने अपनी पारी में छह चौके और चार छक्के लगाये जिससे दिल्ली कैपिटल्स ने 192 रन के लक्ष्य को चार गेंद शेष रहते हुए हासिल कर लिया। पॉन्टिंग को अब भी विश्वास नहीं हो रहा कि इस वामहस्त बल्लेबाज को भारत की विश्व कप टीम के लिए नहीं चुना गया है। उन्होंने कहा, 'मुझे पता है कि विश्व कप की टीम में जगह नहीं बना पाने से निराशा होती है। मेरी राय में भारत ने वहां गलत चयन किया है। मुझे लगता है इंग्लैंड की परिस्थितियों में वह बीच के ओवरों में स्पिनरों के खिलाफ खतरनाक होते।'


दो बार के विश्व कप विजेता कप्तान ने कहा, 'विश्व कप में वह जो कर सकते थे मुझे उसे देखने का इंतजार रहता। अगर वह खुद को फिट रखते है तो तीन या चार विश्व कप में खेल सकते है।' पॉन्टिंग ने कहा, 'ऐसा लग रहा वह अलग लीग में है। वह काफी प्रतिभाशाली खिलाड़ी है। वह प्रतिद्वंद्वी और विजेता खिलाड़ी है उन्हें ऐसे हालात में खेलना पसंद है।' 

गांगुली ने भी इस युवा खिलाड़ी की तारीफ करते हुए कहा, ‘‘ ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ी असल में मैच विजेता होते हैं। आप उन्हें ज्यादा बदलाव करने के लिए नहीं बोल सकते हैं। वह चार-पांच मैचों में विफल हो सकते हैं लेकिन जिस दिन उनका बल्ला चला उस दिन अकेले दम पर मैच का रुख बदल देते हैं'।

Open in app