IPL 2019: ये रिकॉर्ड कर रहा है दिल्ली के खिलाफ चेन्नई की जीत पक्की! 10 मई से है खास कनेक्शन

CSK vs DC: आईपीएल 2019 के दूसरे क्वॉलिफायर में चेन्नई सुपरकिंग्स का सामना दिल्ली कैपिटल्स से होगा, एक खास रिकॉर्ड धोनी की टीम की जीत पक्की कर रहा है! जानिए कौन सा

By अभिषेक पाण्डेय | Published: May 10, 2019 01:02 PM2019-05-10T13:02:20+5:302019-05-10T13:02:20+5:30

IPL 2019: Why Chennai Super Kings favourite against Delhi Capitals, won all 4 matches played on May 10 | IPL 2019: ये रिकॉर्ड कर रहा है दिल्ली के खिलाफ चेन्नई की जीत पक्की! 10 मई से है खास कनेक्शन

IPL 2019 के क्वॉलिफायर 2 में चेन्नई सुपरकिंग्स की भिड़त दिल्ली कैपिटल्स से

googleNewsNext

आईपीएल 2019 के दूसरे क्वॉलिफायर में शुक्रवार (10 मई) को चेन्नई सुपरकिंग्स और दिल्ली कैपिटल्स का आमना-सामना होगा। इस मैच की विजेता टीम 12 मई को मुंबई इंडियंस के खिलाफ फाइनल खेलेगी। 

चेन्नई को पहले क्वॉलिफायर में मुंबई इंडियंस से शिकस्त मिली थी, जबकि दिल्ली ने एलिमिनेटर में सनराइजर्स हैदराबाद को मात देते हुए दूसरे क्वॉलिफायर में जगह बनाई थी। ये पांच प्रयासों में दिल्ली की अपने आईपीएल इतिहास में नॉकआउट में मिली पहली जीत है।

चेन्नई की टीम का पलड़ा दिल्ली के खिलाफ क्यों है भारी

तीन बार की चैंपियन चेन्नई के नाम एक ऐसा खास रिकॉर्ड दर्ज है, जो दिल्ली के खिलाफ इस मैच में उसका पलड़ा भारी करता है। दरअसल, चेन्नई ने अब तक 10 मई को जो चार आईपीएल मैच खेले हैं, उन सभी में उसे जीत हासिल हुई है। वहीं 10 मई को खेले गए आईपीएल मैचों में दिल्ली के जीत-हार का रिकॉर्ड 3-3 रहा है। 

आईपीएल में अब तक इन दोनों टीमों के बीच हुई भिड़ंत पर नजर डालें तो चेन्नई का पलड़ा निश्चित तौर पर भारी नजर आता है। इन दोनों टीमों के बीच अब तक खेले गए 20 आईपीएल मुकाबलों में से चेन्नई ने 14 जबकि दिल्ली ने 6 मैच जीते हैं।

यही नहीं इस सीजन में इन दोनों टीमों के बीच खेले गए दोनों मैचों में चेन्नई ने दिल्ली को मात दी है। अपने घरेलू मैदान एमए चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई ने दिल्ली को 80 रन से करारी शिकस्त दी थी।

CSK vs DC: IPL में भिड़ंत का रिकॉर्ड

कुल मैच – 20
चेन्नई ने जीते – 14 
दिल्ली ने जीते – 6

कब होगा मैच

10 May 2019, 7.30 PM

कहां खेला जाएगा मैच

डॉ. वाई.एस.राजशेखर रेड्डी स्टेडियम , विशाखापत्तनम

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

CSK की DC के खिलाफ संभावित इलेवन:

शेन वॉटसन, फाफ डु प्लेसिस, सुरेश रैना, मुरली विजय, अंबाती रायुडू, एमएस धोनी (कप्तान & विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, हरभजन सिंह, दीपक चाहर, इमरान ताहिर।

DC की CSK के खिलाफ संभावित प्लेइंग इलेवन:

पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), कॉलिन मुनरो/कॉलिन इनग्राम, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शेरफाने रदरफोर्ड, अक्षर पटेल, कीमो पॉल, अमित मिश्रा, इशांत शर्मा, ट्रेंट बोल्ट/क्रिस मॉरिस।

Open in app