IPL 2019: आरसीबी की हार के बाद गेंदबाजों पर भड़के विराट कोहली, यूं लगाई जमकर 'क्लास'

Virat Kohli: कोलकाता के खिलाफ एक समय मजबूत स्थिति में होने के बावजूद मैच गंवाने के बाद आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने अपने गेंदबाजों की आलोचना की है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: April 6, 2019 03:12 PM2019-04-06T15:12:48+5:302019-04-06T15:45:09+5:30

IPL 2019: Virat Kohli slams his bowlers after RCB 5 wickets defeat vs Kolkata Knight Riders | IPL 2019: आरसीबी की हार के बाद गेंदबाजों पर भड़के विराट कोहली, यूं लगाई जमकर 'क्लास'

केकेआर की जीत की बाद आंद्रे रसेल से हाथ मिलाते विराट कोहली (AFP)

googleNewsNext

आखिरी चार ओवरों में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 66 रन का बचाव करना था और आंद्रे रसेल ने एक भी गेंद नहीं खेली थी, लेकिन 3.1 ओवर के बाद रसेल 13 गेंदों में 7 छक्कों की मदद से 48 रन की नाबाद पारी खेलते हुए आरसीबी को इस सीजन की लगातार पांचवीं हार की तरफ ढकेल चुके थे। 

आंद्रे रसेल की इस तूफानी पारी की मदद से कोलकाता ने आईपीएल 2019 के शुक्रवार (5 अप्रैल) को खेले गए मैच में आरसीबी से मिले 206 रन के लक्ष्य को 5 गेंदें बाकी रहते हुए 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया था।

आरसीबी के कप्तान विराट कोहली अपने टीम के प्रदर्शन से खासे नाखुश दिखे, खासतौर पर डेथ ओवर की गेंदबाजी से, जिसने आरसीबी से जीत का मौका छीन लिया।

कोहली ने हार के बाद लगाई गेंदबाजों की क्लास!

इस हार के बाद कोहली ने कहा, 'इसमें कोई दो राय नहीं है, आखिरी चार ओवर जो हमने गेंदबाजी की वह एकदम अस्वीकार्य था।'

विराट कोहली को पारी के 18वें ओवर में मोहम्मद सिराज को ओवर की दूसरी बीमर फेंकने की वजह से गेंदबाजी से हटाना पड़ा था। 
उन्होंने कहा, हमें और ज्यादा चतुर होने की जरूरत थी, 'कुछ भी हासिल नहीं हुआ और दबाव में बिखर गए। इस सीजन में अब तक यही हमारी कहानी रही है। अगर आप महत्वपूर्ण ओवरों में बहादुरी के साथ गेंदबाजी नहीं करते हैं, तो रसेल जैसे पावर हिटर्स के खिलाफ ये हमेशा ही मुश्किल होगा।'

डेथ ओवर की गेंदबाजी की कोहली ने की आलोचना

कोहली ने आरसीबी के 205 रन के स्कोर को पर्याप्त बताते हुए कहा, 'मुझे लगता है कि बोर्ड पर पर्याप्त रन थे, लेकिन हमारा धैर्य पर्याप्त नहीं था। अगर आप आखिरी चार ओवरों में 75 रन का बचाव नहीं कर सकते तो मुझे नहीं पता कि आप 100 रन का भी बचाव कर सकते हैं। हमारी इस बारे में थोड़ी बात भी हुआ कि क्या गलत हुआ, इसके अलावा अब कुछ नहीं कह सकते हैं। मुझे नहीं लगता कि ज्यादा बात करने से हमेशा मदद मिलती है।'

इस हार के बावजूद विराट ने वापसी की उम्मीद जताते हुए कहा, 'आपको इन खिलाड़ियों को थोड़ा स्पेस देना होगा और अगले मैच में मजबूत वापसी करनी होगी। ये अब तक हमारे लिए निराशाजनक सीजन रहा है। लेकिन हम अब भी अपने मौकों को लेकर आशावादी हैं। हमें खुद पर यकीन करना होगा कि हम चीजें बदल सकते हैं।'

Open in app