IPL 2019: कोहली के आक्रामक जश्न पर भड़के अश्विन, गुस्से में उतार फेंके ग्लव्स, देखें वीडियो

Virat Kohli and Ravichandran Ashwin: आरसीबी और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेले गए मैच के दौरान विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन के बीच रोचक भिड़ंत देने को मिली

By अभिषेक पाण्डेय | Published: April 25, 2019 12:45 PM

Open in App

रॉयल चैंलजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली को अपने आक्रामक जश्न के लिए जाना जाता है। आईपीएल 2019 के बुधवार (24 अप्रैल) को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान भी कोहली का यही अंदाज दिखा। 

आरसीबी से जीत के लिए मिले 203 रन के लक्ष्य के जवाब में किंग्स इलेवन पंजाब को आखिरी ओवर में 27 रन की जरूरत थी। आखिरी ओवर की पहली गेंद पर पंजाब के कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने उमेश यादव के खिलाफ छक्का जड़ दिया। 

अश्विन ने अगली गेंद पर भी छक्का जड़ने की कोशिश की और उठाकर मारा, लेकिन वह शॉट को मिसटाइम कर गए और लॉन्ग ऑन बाउंड्री पर मौजूद विराट कोहली ने कैच लपकने के बाद बेहद जोशीले अंदाज में जश्न मनाया।  

अश्विन कोहली के इस अंदाज से बेहद नाराज नजर आए और मैदान से बाहर लौटते ही अपने डगआउट में गुस्से में अपने ग्लव्स फेंकते नजर आए। आरसीबी की पारी के दौरान कोहली के आउट होने पर खुद अश्विन ने भी बेहद जोशीले अंदाज में विराट को विदाई दी थी। 

मैच के बाद कोहली से इस भिड़ंत के बारे पूछे जाने पर रविचंद्रन अश्विन ने इसका बचाव करते हुए कहा कि हम दोनों ही जुनूनी क्रिकेटर हैं। उन्होंने कहा, 'मैं भी जुनून के साथ खेलता हूं और वह भी।'

इस मैच में आरसीबी ने किंग्स इलेवन पंजाब को 17 रन से हराते हुए प्लेऑफ के लिए अपनी उम्मीदें कायम रखी हैं। 

एबी डिविलियर्स की 44 गेंदों में 82 रन की जोरदार पारी की मदद से आरसीबी ने 20 ओवर में 202/4 का स्कोर खड़ा किया, इसके जवाब में पंजाब की टीम 20 ओवर में 185/7 का स्कोर ही बना सकी। 

सीजन के पहले छह लगातार मैच गंवाने वाली आरसीबी की टीम अब 8 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में सातवें स्थान पर हैं और उसके तीन लीग मैच बाकी हैं।

टॅग्स :विराट कोहलीरविचंद्रन अश्विनकिंग्स इलेवन पंजाबरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरआईपीएल 2019इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या