IPL: हैदराबाद पर राजस्थान की जीत से चेन्नई को हुआ फायदा, प्वाइंट्स टेबल में हुआ ये बड़ा बदलाव

IPL 2019: सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स की की इस जीत का सबसे बड़ा फायदा चेन्नई सुपर किंग्स को हुआ।

By सुमित राय | Published: April 28, 2019 4:16 PM

Open in App
ठळक मुद्देराजस्थान रॉयल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हरा दिया।राजस्थान की जीत से चेन्नई को फायदा हुआ और प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनी।राजस्थान की टीम 10 अंकों के साथ अंक तालिका में छठे स्थान पर पहुंच गई है।

राजस्थान रॉयल्स ने शनिवार को जयपुर के सवाईमान सिंह स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन के 45वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को सात विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ राजस्थान ने अपने प्लेऑफ में जाने की संभावनाओं को बरकरार रखा है।

राजस्थान की टीम की 12 मैचों में यह पांचवीं जीत है और टीम 10 अंकों के साथ अंक तालिका में छठे स्थान पर पहुंच गई है। वहीं हैदराबाद की 11 मैचों में यह छठी हार है और वह प्वाइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर मौजूद है।

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स की की इस जीत का सबसे बड़ा फायदा चेन्नई सुपर किंग्स को हुआ। राजस्थान की इस जीत ने चेन्नई को प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बना दिया है और टीम ने प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर लिया।

टीममैचजीतहारनेट रन रेटप्वाइंट्स
चेन्नई (Q)1284-0.11316
मुंबई1174+0.53714
दिल्ली1174+0.18114
हैदराबाद1156+0.55910
पंजाब1156-0.11710
राजस्थान1257-0.32110
कोलकाता1147-0.0508
बैंगलोर1147-0.6838

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम मनीष पाण्डेय (61) की आक्रामक अर्धशतकीय पारी के बावजूद मध्यक्रम के बिखरने की वजह से 20 ओवर में 160 रन ही बना पाई। 161 रनों के लक्ष्य को राजस्थान रॉयल्स की टीम ने संजू सैमसन (नाबाद 48) और लियाम लिविंगस्टोन (44) की शानदार पारी की बदौलत तीन विकेट गंवाकर 19.1 ओवर में हासिल कर लिया।

टॅग्स :आईपीएल 2019चेन्नई सुपर किंग्सराजस्थान रॉयल्ससनराइज़र्स हैदराबादमुंबई इंडियंसदिल्ली कैपिटल्स

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या