IPL 2019: कोलकाता-मुंबई को निराशा लगी हाथ, देखें प्वाइंट्स टेबल में कौन-सी टीम आगे और कौन पीछे?

IPL 2019 Updated Points Table: इंडियन प्रीमियल लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन में रविवार यानि 30 मार्च को दो रोमांचक मुकाबले खेले गए।

By सुमित राय | Published: March 31, 2019 07:39 AM2019-03-31T07:39:46+5:302019-03-31T07:39:46+5:30

IPL 2019 Updated Points Table after Delhi Capitals vs Kolkata Knight Riders and Kings XI Punjab vs Mumbai Indians Match | IPL 2019: कोलकाता-मुंबई को निराशा लगी हाथ, देखें प्वाइंट्स टेबल में कौन-सी टीम आगे और कौन पीछे?

IPL 2019: कोलकाता-मुंबई को निराशा लगी हाथ, देखें प्वाइंट्स टेबल में कौन-सी टीम आगे और कौन पीछे?

googleNewsNext

IPL 2019 Updated Points Table: इंडियन प्रीमियल लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन में रविवार यानि 30 मार्च को दो मुकाबले खेले गए। पहले मैच में किंग्स इलेवन पंजाब ने मुंबई इंडियंस को 8 विकेट से जीत दिलाई। वहीं दूसरा मैच सुपर ओवर में गया और इस रोमांचक मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को सुपर ओवर में तीन रन से हराकर दूसरी जीत दर्ज की।

दिल्ली कैपिटल्स ने अपने घरेलू मैदान फिरोजशान कोटला स्टेडियम पर शानदार खेल दिखाते हुए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन के एक रोमांचक मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को तीन रनों से हरा दिया। दिल्ली कैपिटल्स की तीन मैचों में यह दूसरी जीत है, जबकि कोलकाता की तीन मैचों में यह पहली हार है।

सुपर ओवर में पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने एक विकेट गंवाकर 10 रन बनाए थे। इसके बाद दिल्ली की ओर से कगीसो रबादा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए केकेआर को एक विकेट के नुकसान पर 7 रनों पर रोक दिया। आईपीएल 2019 का यह पहला सुपर ओवर मुकाबला है, जिसमें दिल्ली ने जीत दर्ज की।

केएल राहुल (नाबाद 71) की शानदार अर्धशतकीय पारी के अलावा क्रिस गेल (40) और मयंक अग्रवाल (45) की धमाकेदार बल्लेबाजी की बदौलत पंजाब ने मुंबई को 8 विकेट से हरा दिया। किंग्स इलेवन पंजाब की तीन मैचों में यह दूसरी जीत है, जबकि मुंबई इंडियंस की तीन मैचों में यह दूसरी हार है।

177 रनों के लक्ष्य को किंग्स इलेवन पंजाब ने 18.4 ओवर में दो विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। इससे पहले क्विंटन डिकॉक (60) के अर्धशतक और हार्दिक पंड्या (31) की आखिरी ओवरों में खेली गई तेजतर्रार पारी से मुंबई इंडियंस ने नियमित अंतराल में विकेट गंवाने के बावजूद किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ आईपीएल मैच में सात विकेट पर 176 रन बनाए थे।

टीममैचजीतहारनेट रन रेटप्वाइंट्स
कोलकाता321+0.5554
दिल्ली321+0.5194
चेन्नई220+0.4954
पंजाब321-0.0084
हैदराबाद211+0.1902
मुंबई312-0.7502
बैंगलोर202-0.5750
राजस्थान202-0.6720
Open in app