IPL 2019: ओपनिंग मैच के लिए टिकटों की ब्रिकी तारीख तय, जानिए कब और कहां से बुक कर सकेंगे टिकट

IPL 2019: आईपीएल 2019 में चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेले जाने वाले ओपनिंग मैच के लिए टिकटों की बिक्री इस दिन होगी शुरू

By भाषा | Updated: March 13, 2019 10:11 IST

Open in App

चेन्नई, 12 मार्च: गत चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के बीच 23 मार्च को होने वाले आईपीएल के 12वें चरण के शुरुआती मैच के लिये टिकटों की बिक्री 16 मार्च से शुरू होगी।

विज्ञप्ति के अनुसार ऑनलाइन बिक्री सुबह साढ़े 11 बजे शुरू होगी और टिकटों के खत्म होने तक जारी रहेगी। सीएसके के घरेलू मैचों के टिकटों की बिक्री की जिम्मेदारी बुक माई शो (इन डाट बुकमाईशो डॉट काम) पर है। टीएनसीए में काउंटर पर भी सुबह साढ़े 11 बजे से टिकट बिकने शुरू हो जायेंगे जिनकी कीमत 1300 रूपये से लेकर 6500 रूपये तक रखी गयी है। 

बीसीसीआई ने अभी तक आईपीएल 2019 के पहले दो हफ्तों (23 मार्च से 07 अप्रैल) तक के ही कार्यक्रम की घोषणा की है। बोर्ड ने घोषणा की थी कि वह लोकसभा चुनावों 2019 की घोषणा के बाद आईपीएल के बाकी के कार्यक्रम जारी करेगा। अब जबकि चुनाव आयोग ने 10 मार्च को आम चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया है, तो आईपीएल के बाकी कार्यक्रमों का ऐलान भी जल्द होने की संभावना है।

टॅग्स :इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)चेन्नई सुपर किंग्सरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या