IPL 2019: सुरेश रैना ने चेन्नई की जीत में किया कमाल, एक कैच लेते ही रच दिया नया इतिहास

Suresh Raina: चेन्नई सुपरकिंग्स के स्टार खिलाड़ी सुरेश रैना ने चेन्नई सुपरकिंग्स की जीत में न सिर्फ बैटिंग में कमाल किया बल्कि एक कैच के साथ नया इतिहास भी रच दिया

By अभिषेक पाण्डेय | Published: May 2, 2019 01:03 PM2019-05-02T13:03:11+5:302019-05-02T13:03:11+5:30

IPL 2019: Suresh Raina becomes first Player to take 100 catches in IPL during match vs Delhi Capitals | IPL 2019: सुरेश रैना ने चेन्नई की जीत में किया कमाल, एक कैच लेते ही रच दिया नया इतिहास

सुरेश रैना बने आईपीएल में 100 कैच लेने वाले पहले खिलाड़ी

googleNewsNext

सुरेश रैना ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बुधवार (1 मई) को खेले गए आईपीएल 2019 के मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए 37 गेंदों में 59 रन की दमदार पारी खेली। 

इस मैच में चेन्नई ने दिल्ली को 80 रन से मात दी। बैटिंग के बाद रैना ने फील्डिंग में भी कमाल किया और एक कैच लपकते ही नया इतिहास रच दिया। 

रैना ने IPL में 100 कैच पूरे कर रचा इतिहास

सुरेश रैना ने एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए इस मैच में दिल्ली के पृथ्वी शॉ का कैच लपकते हुए आईपीएल में अपने 100 कैच पूरे कर लिए, रैना ये उपलब्धि हासिल करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। 

रैना के बाद आईपीएल में सबसे ज्यादा कैच लेने वालों में एबी डिविलियर्स (84 कैच) के साथ दूसरे, रोहित शर्मा 82 कैचों के साथ तीसरे, कीरोन पोलार्ड 80 कैचों के साथ चौथे और विराट कोहली 72 कैचों के साथ पांचवें स्थान पर हैं।

कवर क्षेत्र में फील्डिंग करते हुए रैना ने दिल्ली की पारी के पहले ओवर में ही दीपक चाहर की गेंद पर पृथ्वी शॉ का कैच लपकते हुए अपना नाम रिकॉर्ड बुक में दर्ज कराया। रैना ने पिछले नौ मैचों में चेन्नई के लिए एक भी कैच नहीं लपका था, उन्होंने अपना आखिरी कैच राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 31 मार्च को लिया था। 

IPL में सर्वाधिक कैच लेने वाले खिलाड़ी

सुरेश रैना- 100
एबी डिविलियर्स- 84
रोहित शर्मा- 82
कीरोन पोलार्ड 80
विराट कोहली- 72

इस मैच में रैना की 59 रन और धोनी की 22 गेंदों में 44 रन की पारी की मदद से चेन्नई सुपरकिंग्स ने 20 ओवर में 179/4 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में दिल्ली की टीम 16.2 ओवर में 99 के स्कोर पर सिमट गई और चेन्नई ने मैच 80 रन से जीत लिया।

Open in app