IPL 2019, SRH vs MI: डेब्यू मैच में अल्जारी जोसेफ ने रच दिया इतिहास, मुंबई ने दर्ज की 40 रन से जीत

IPL 2019, SRH vs MI: पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई की शुरुआत बहुत खराब रही और छह ओवर में दो विकेट 30 रन पर गिर गए। कप्तान रोहित शर्मा (11) और सूर्यकुमार यादव (सात) जल्दी आउट हो गए...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: April 6, 2019 23:45 IST2019-04-06T23:39:32+5:302019-04-06T23:45:14+5:30

IPL 2019, SRH vs MI: Alzarri Joseph in debut match, make new ipl record | IPL 2019, SRH vs MI: डेब्यू मैच में अल्जारी जोसेफ ने रच दिया इतिहास, मुंबई ने दर्ज की 40 रन से जीत

IPL 2019, SRH vs MI: डेब्यू मैच में अल्जारी जोसेफ ने रच दिया इतिहास, मुंबई ने दर्ज की 40 रन से जीत

इंडियन प्रीमियर लीग सीजन-12 में शनिवार (6 अप्रैल) को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुंबई इंडियंस की ओर से डेब्यू मैच खेल रहे अल्जारी जोसेफ ने इतिहास रच दिया। जोसेफ ने 3.4 ओवर में महज 12 रन देकर 6 शिकार किए, जो आईपीएल इतिहास में किसी गेंदबाज का सबसे शानदार प्रदर्शन है। मुंबई ने इस मैच को 40 रन से अपने नाम किया। मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 136 रन बनाए। टारगेट का पीछा करते हुए हैदराबाद 17.4 ओवर में महज 96 रन पर सिमट गया।

आईपीएल इतिहास में बेस्ट बॉलिंग फिगर:

6/12 - अल्जारी जोसेफ, मुंबई बनाम हैदराबाद, हैदराबाद, 2019*
6/14 - सोहेल तनवीर, राजस्थान बनाम चेन्नई, जयपुर, 2008
6/19 - एडम जैंपा, पुणे बनाम हैदराबाद, विशाखापट्टनम, 2016

ये रहे बदलाव: हैदराबाद ने टीम में कोई बदलाव नहीं किया था, जबकि मुंबई ने युवराज सिंह की जगह ईशान किशन और लसिथ मलिंगा की जगह वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज अलजारी जोसेफ को उतारा। 

मुंबई की खराब शुरुआत: पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई की शुरुआत बहुत खराब रही और छह ओवर में दो विकेट 30 रन पर गिर गए। कप्तान रोहित शर्मा (11) और सूर्यकुमार यादव (सात) जल्दी आउट हो गए। रोहित को पहले ओवर में सिद्धार्थ कौल की गेंद पर जीवनदान मिला लेकिन वह चौथे ही ओवर में मोहम्मद नबी की गेंद पर डीप मिडविकेट में कैच देकर चलते बने। पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 59 रन बनाने वाले सूर्यकुमार भी देर तक नहीं टिक सके और संदीप शर्मा की गेंद पर पगबाधा आउट हो गए। 

पोलार्ड ने बनाए तेज रन, मुंबई ने बनाए 136 रन: धीमी पिच पर स्ट्रोक्स खेलना मुश्किल हो रहा था। ऐसे में फार्म में चल रहे क्विंटन डिकाक (19) भी अपना विकेट गंवा बैठे। मुंबई ने दस ओवर में तीन विकेट पर 52 रन ही बनाये थे। नबी के बाद अफगानिस्तान के ही रशीद खान ने मोर्चा संभाला। शर्मा और कौल ने उनका भरपूर साथ दिया। पोलार्ड ने 19वें ओवर में कौल को तीन छक्के नहीं जड़े होते तो मुंबई का स्कोर और भी कम होता। भुवनेश्वर के आखिरी ओवर में दो चौकों और एक छक्के समेत उन्होंने 19 रन लिये। कीरोन पोलार्ड ने 26 गेंद में नाबाद 46 रन बनाकर सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग के मैच में मुंबई इंडियंस को सात विकेट पर 136 रन तक पहुंचाया। 

कौल ने चटकाए हैदराबाद के लिए सबसे ज्यादा विकेट: हैदराबाद की ओर से सिद्दार्थ कौल को 2 सफलता हाथ लगी। उनके अलावा भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा, मोहम्मद नबी और राशिद खान को 1-1 सफलता हाथ लगी।

हैदराबाद की खराब शुरुआत: लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद को बेयरस्टो के रूप में पहला झटका लगा। बेयरस्टो 10 गेंदों में 16 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके अगले ही ओवर में डेविड वॉर्नर (15) भी चलते बने। वॉर्नर को पहला आईपीएल मैच खेल रहे अल्जारी जोसेफ ने क्लीन बोल्ड किया।

वॉर्नर भी फेल: वॉर्नर के आउट होने के बादअल्जारी जोसेफ के सामने हैदराबाद के बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए और पूरी टीम महज 96 रन पर सिमट गई। हैदराबाद की ओर से दीपक हुडा 20, जबकि मनीष पांडे 16 रन बना सके। 

जोसेफ का रिकॉर्ड: मुंबई की ओर से जोसेफ ने 3.4 ओवर में 12 रन देकर 6 विकेट चटकाए। उनके अलावा जेसन बेहरनडॉर्फ और जसप्रीत बुमराह को 1-1 सफलता हाथ लगी। उनसे पहले सोहेल तनवीर (14/6) के नाम सबसे शानदार गेंदबाजी का रिकॉर्ड दर्ज था।

Open in app