IPL 2019, SRH vs KKR: वॉर्नर-बेयरस्टो का धमाल, हैदराबाद ने केकेआर को 9 विकेट से चटाई धूल

IPL 2019, SRH vs KKR: मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद ने 15 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर जीत हासिल कर ली।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: April 21, 2019 7:31 PM

Open in App

आईपीएल सीजन-12 में सनराइजर्स हैदराबाद ने कोलकाता नाइट राइडर्स को रविवार (22 अप्रैल) को राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में 9 विकेट से मात दी। मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद ने 15 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर जीत हासिल कर ली।

केकेआर ने बनाए 159 रन: युवा तेज गेंदबाज खलील अहमद की प्रभावशाली गेंदबाजी की मदद से सनराइजर्स हैदराबाद ने कोलकाता नाइटराइडर्स को आठ विकेट पर 159 रन ही बनाने दिये। बायें हाथ के इस 21 वर्षीय गेंदबाज ने अपने पहले स्पैल में सुनील नारायण (सात गेंदों पर 25 रन) को आउट किया फिर शुभमान गिल (तीन) और क्रिस लिन (47 गेंदों पर 51) को पवेलियन भेजा। सीनियर तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने 35 रन देकर दो जबकि राशिद खान (23 रन देकर एक विकेट) और संदीप शर्मा (37 रन देकर एक विकेट) ने एक एक विकेट लिया। केकेआर की तरफ से लिन ने सर्वाधिक रन बनाये। रिंकू सिंह ने 25 गेंदों पर 30 रन का योगदान दिया। 

पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद केकेआर को लिन और नारायण ने तेज शुरुआत दिलायी। नारायण के तीसरे ओवर में आउट होने तक इन दोनों ने 42 रन की साझेदारी कर दी थी। नारायण ने अपनी पारी में तीन चौके और दो छक्के लगाये। नारायण के आउट होने के बाद परिदृश्य बदल गया। खलील ने अगले ओवर में गिल को आउट किया। नितीश राणा (11) और कप्तान दिनेश कार्तिक (छह) भी जल्द पवेलियन लौट गये। रिंकू और लिन ने पांचवें विकेट के लिये 51 रन जोड़कर स्थिति संभाली। संदीप ने रिंकू को आउट करके यह साझेदारी तोड़ी। बिग हिटर आंद्रे रसेल ने नौ गेंदों पर 15 रन बनाये। उन्होंने भुवनेश्वर पर दो छक्के लगाये। इस गेंदबाज ने हालांकि 19वें ओवर में उन्हें आउट कर दिया। भाषा पंत मोना मोना

वॉर्नर-बेयरस्टो के बीच शतकीय साझेदारी: हैदराबाद की शुरुआत जबरदस्त रही। सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो ने पहले विकेट के लिए 12.2 ओवर में 131 रन की साझेदारी की। वॉर्नर 38 गेंदों में 67 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इस दौरान उन्होंने 5 छक्के और 3 चौके भी लगाए। वहीं जॉनी बेयरस्टो ने 43 गेंदों में 11 बाउंड्री की मदद से नाबाद 80 रन ठोके, जिसके दम टीम ने 5 ओवर शेष रहते 9 विकेट से बड़ी जीत दर्ज कर ली। हैदराबाद की ओर से यार्रा पृथ्वीराज ही एकमात्र सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 3 ओवर में 39 रन देकर 1 शिकार किया।

टॅग्स :इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)कोलकाता नाईट राइडर्सआईपीएल 2019आंद्रे रसेलराशिद खानडेविड वॉर्नरदिनेश कार्तिकसनराइज़र्स हैदराबाद

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या