IPL 2019: चेन्नई की जीत के बाद डु प्लेसिस ने खोला राज, बताया बैटिंग के दौरान वॉटसन ने क्यों कहा था शुक्रिया

Faf du plessis: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शानदार साझेदारी से चेन्नई को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले फाफ डु प्लेसिस ने कहा है कि शेन वॉटसन ने उन्हें शुक्रिया कहा था, जानिए क्यों

By भाषा | Published: May 11, 2019 02:50 PM2019-05-11T14:50:55+5:302019-05-11T14:52:27+5:30

IPL 2019: Shane watson thanked me for scoring quickly at beginning, says Faf du plessis after CSK win over DC | IPL 2019: चेन्नई की जीत के बाद डु प्लेसिस ने खोला राज, बताया बैटिंग के दौरान वॉटसन ने क्यों कहा था शुक्रिया

दिल्ली के खिलाफ फाफ डु प्लेसिस और शेन वॉटसन ने की थी 81 रन की ओपनिंग साझेदारी

googleNewsNext

विशाखापत्तनम, 11 मई: चेन्नई सुपरकिंग्स ने सलामी बल्लेबाजों के अर्धशतकों की मदद से शुक्रवार को खेले गए आईपीएल के दूसरे क्वॉलिफायर में दिल्ली कैपिटल्स पर छह विकेट से जीत हासिल की और शेन वॉटसन ने शुरू में तेजी से रन बटोरने के लिये फाफ डु प्लेसिस का शुक्रिया अदा किया क्योंकि इससे उन्हें क्रीज पर जमने का समय मिल गया।

148 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए फाफ डु प्लेसिस (39 गेंदों में 50 रन, 7 चौके, 1 छक्का) और शेन वॉटसन (32 गेंदों में 50 रन, 3 चौके और 4 छक्के) ने चेन्नई को 10.2 ओवर में 81 रन की ओपनिंग साझेदारी करते हुए शानदार शुरुआत दिलाई। दिल्ली ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 147 रन बनाए थे।

मैन आफ द मैच डु प्लेसिस ने कहा, 'हमने मैच से पहले इसके बारे में बात की थी, पिछले पांच-छह मैचों में अच्छे रन नहीं जुटा सके। बतौर टीम हम बड़े मैचों में जीत हासिल करने के लिये काफी आत्मविश्वास से भरे हैं।' 

उन्होंने कहा, 'हम यह भी जानते हैं कि हमारी मजबूती इन साझेदारियों को बनाने में ही है। अगर हम तीन-चार ओवर तक बिना रन बनाये रहते हैं तो हमारे पास निचला क्रम और मध्यक्रम है जो हमें वापसी कराता है।' 

डु प्लेसिस ने कहा, 'वाटो (वाटसन) ने मुझे शुरू में तेजी से रन बनाने के लिये शुक्रिया कर दिया क्योंकि इससे उन्हें क्रीज पर टिकने का समय मिल गया।'

Open in app