लगातार 4 मैच हारने के बाद कोच आशीष नेहरा निराश, बोले- समय हाथ से निकल रहा है, मौकों का फायदा उठाना होगा

IPL 2019, RR vs RCB: ‘‘आप मैच तभी जीत सकते हैं जब हाथ आए हर छोटे मौके का फायदा उठाया। अब हमारे पास ज्यादा समय नहीं है क्योंकि सिर्फ 14 मैच खेलने हैं।’’

By भाषा | Updated: April 3, 2019 15:25 IST2019-04-03T15:25:13+5:302019-04-03T15:25:13+5:30

IPL 2019, RR vs RCB: We're running out of time, need to win small moments: Ashish Nehra | लगातार 4 मैच हारने के बाद कोच आशीष नेहरा निराश, बोले- समय हाथ से निकल रहा है, मौकों का फायदा उठाना होगा

लगातार 4 मैच हारने के बाद कोच आशीष नेहरा निराश, बोले- समय हाथ से निकल रहा है, मौकों का फायदा उठाना होगा

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के गेंदबाजी कोच आशीष नेहरा का मानना है कि उनकी टीम के पास अब समय नहीं है और उसे मौजूदा आईपीएल सत्र में जीत की राह पर लौटने के लिये हाथ आए हर मौके का फायदा उठाना होगा। राजस्थान रॉयल्स ने 2 अप्रैल को आरसीबी को सात विकेट से हराया जो उसकी लगातार चौथी हार थी।

नेहरा ने मैच के बाद कहा, ‘‘आप मैच तभी जीत सकते हैं जब हाथ आए हर छोटे मौके का फायदा उठाया। अब हमारे पास ज्यादा समय नहीं है क्योंकि सिर्फ 14 मैच खेलने हैं।’’

उन्होंने कहा कि कुछ करीबी मुकाबले जीतने से ही आरसीबी लय हासिल कर सकेगी। उन्होंने कहा, ‘‘यदि आप दो करीबी मुकाबले जीतते हैं तो दो जीत और दो हार होती जो ठीक था। शीर्ष और सबसे नीचे की टीम में ज्यादा फर्क नहीं है। हमने इस टूर्नामेंट में देखा है कि टीमें लगातार छह मैच जीतकर क्वालीफाई कर गई हैं और टूर्नामेंट भी जीता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हर हफ्ते अंकतालिका बदलती है। यह टूर्नामेंट ही ऐसा है। एक या दो मैच जीतने की बात है और वह भी करीबी मुकाबले होने चाहिए।’’

Open in app