आईपीएल सीजन-12 में मंगलवार (2 अप्रैल) को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच खेला गया। इस मुकाबले में माकर्स स्टोइनिस ने आरसीबी के लिए डेब्यू किया। इस मुकाबले स्टोइनिस ने 28 गेंदो में 31 रन की नाबाद पारी खेली।
इस दौरान स्टोइनिस ने जोफ्रा आर्चर की गेंद पर ऊंचा छक्का लगाया, जिसे देख ड्रेसिंग रूम में मौजूद कप्तान कोहली हैरान रह गए। इस छक्के का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
श्रेयस गोपाल की 'गुगली' के बाद जोस बटलर (59) की शानदार पारी की बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2019 के 14वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 7 विकेट से हरा दिया। यह राजस्थान रॉयल्स की चार मैचों में पहली जीत है, जबकि बैंगलोर की टीम अब तक अपने चारों मुकाबले हार चुकी है।
जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम पार्थिव पटेल के 67 रन की बदौलत चार विकेट पर 158 रन के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में सफल रही। 159 रनों के लक्ष्य को राजस्थान रॉयल्स की टीम ने आसानी से 1 गेंद शेष रहते तीन विकेट गंवाकर हासिल कर लिया।