इंडियन प्रीमियर लीग सीजन-12 का 20वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया। इस दौरान विराट कोहली की टीम लाल नहीं बल्कि हरे रंग की जर्सी में खेलने उतरी। इसकी वजह 'ग्रो ग्रीन' कैंपेन का बढ़ावा देना था, जिसका मकसद पर्यावरण की रक्षा करना है।
सोशल मीडिया पर आरसीबी द्वारा उठाए गए इस कदम की काफी तारीफ की जा रही है। लोग इसके पर्यावरण हित के लिए जरूरी कदम मान रहे हैं। बैंगलोर बीते कुछ सीजन में भी ऐसा कर चुकी है। यह जर्सी रीसाइकल्ड प्लास्टिक से बनी है।
बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने इंडियन प्रीमियर लीग में रविवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आठ विकेट पर 149 रन बनाए। बैंगलोर की ओर से कप्तान विराट कोहली ने सर्वाधिक 41 रन बनाए जबकि मोईन अली ने 32 रन का योगदान दिया। दिल्ली की ओर से कागिसो रबादा ने चार विकेट चटकाए।