RR vs DC: दिल्ली-राजस्थान के खिलाफ दोनों टीमों के ये 11 खिलाड़ी देंगे एक-दूसरे को टक्कर, जानें संभावित प्लेइंग इलेवन

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2019 का 40वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा।

By सुमित राय | Published: April 22, 2019 01:14 PM2019-04-22T13:14:56+5:302019-04-22T16:02:14+5:30

IPL 2019, RR vs DC: Rajasthan Royals vs Delhi Capitals Playing XI for IPL Match 40 | RR vs DC: दिल्ली-राजस्थान के खिलाफ दोनों टीमों के ये 11 खिलाड़ी देंगे एक-दूसरे को टक्कर, जानें संभावित प्लेइंग इलेवन

RR vs DC: दिल्ली-राजस्थान के खिलाफ दोनों टीमों के ये 11 खिलाड़ी देंगे एक-दूसरे को टक्कर, जानें संभावित प्लेइंग इलेवन

googleNewsNext

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2019 का 40वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। राजस्थान नौ मैचों में तीन जीत और छह हार के साथ छह अंकों के सहारे तालिका में सातवें नंबर पर है। वहीं, दिल्ली इस समय 10 मैचों में छह जीत और चार हार के साथ 12 अंकों की बदौलत तीसरे नंबर पर कायम है।

इस सीजन में शानदार प्रदर्शन कर रही दिल्ली कैपिटल्स के लिए अब प्लेऑफ की राह आसान होती जा रही है। वहीं राजस्थान रॉयल्स को प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए टीम को अब बाकी बचे सभी मैच जीतने होंगे। मैच से पहले हम आपको दोनों टीमों के प्लेइंग इलेवन के बारे में बता रहे हैं।

दिल्ली-राजस्थान की प्लेइंग इलेवन (संभावित) -

राजस्थान रॉयल्स : स्टीव स्मिथ (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), राहुल त्रिपाठी, बेन स्टोक्स, रियान पराग, एश्टन टर्नर, स्टुअर्ट बिन्नी, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल, जयदेव उनादकट और धवल कुलकर्णी।

दिल्ली कैपिटल्स : श्रेयस अय्यर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), कोलिन इनग्राम, अक्षर पटेल, शेरफाने रदरफोर्ड, कगीलो रबादा, अमित मिश्रा, संदीप लामिछाने और इशांत शर्मा।

पिछले मैच में दिल्ली-राजस्थान की टीमें -

राजस्थान रॉयल्स :  स्टीव स्मिथ (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, संजू सैमसन (विकेटकीपर), बेन स्टोक्स, रियान पराग, एश्टन टर्नर, स्टुअर्ट बिन्नी, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल, जयदेव उनादकट और धवल कुलकर्णी।

दिल्ली कैपिटल्स : श्रेयस अय्यर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), कोलिन इनग्राम, अक्षर पटेल, शेरफाने रदरफोर्ड, कगीसो रबादा, अमित मिश्रा, संदीप लामिछाने और इशांत शर्मा।

Open in app