IPL 2019: रहाणे-स्मिथ की जोड़ी ने बनाया रिकॉर्ड, बीते 11 सीजन में ना हो सका था ऐसा

IPL 2019, RR vs DC: इन दोनों खिलाड़ियों के बीच 130 रन की साझेदारी हुई, जो इस टीम की ओर से दूसरे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी रही।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: April 22, 2019 9:12 PM

Open in App

इंडियन प्रीमियर लीग सीजन-12 में 22 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच में एक नया रिकॉर्ड बन गया। राजस्थान की ओर से अजिंक्य रहाणे और स्टीव स्मिथ की जोड़ी ने बीते 11 सीजन का रिकॉर्ड तोड़ दिया। इन दोनों खिलाड़ियों के बीच 130 रन की साझेदारी हुई, जो इस टीम की ओर से दूसरे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी रही।

राजस्थान की ओर से दूसरे विकेट के लिए साझेदारी:130 अजिंक्य रहाणे-स्टीव स्मिथ बनाम दिल्ली, जयपुर 2019121 अजिंक्य रहाणे-ओवेस शाह बनाम आरसीबी, बैंगलोर 2012119 अजिंक्य रहाणे-संजू सैमसन बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, हैदराबाद 2019

मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 191 रन बनाए। राजस्थान की शुरुआत खराब रही और उसे संजू सैमसन (0) के रूप में जल्द पहला झटका लगा।इसके बाद कप्तान स्टीवन स्मिथ ने अजिंक्य रहाणे के साथ मिल शतकीय साझेदारी कर टीम को संभाला। इस दौरान कप्तान स्टीव स्मिथ ने 32 गेंदों में 50 रन टीम के खाते में जोड़े। रहाणे 63 गेंदों में 3 छक्के और 11 चौकों की मदद से नाबाद 105 रन बनाकर पवेलियन लौटे, जिसके दम राजस्थान ने विशाल स्कोर खड़ा किया। विपक्षी टीम की ओर से कगीसो रबाडा ने 2, जबकि ईशांत शर्मा, अक्षर पटेल और क्रिस मॉरिस ने 1-1 विकेट झटके।

टॅग्स :आईपीएल 2019दिल्ली कैपिटल्सराजस्थान रॉयल्सश्रेयस अय्यरअजिंक्य रहाणे

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या