IPL 2019: चमका रोहित शर्मा का बल्ला, चेन्नई के खिलाफ 48 गेंदों में 67 रन ठोक बनाए ये दो शानदार रिकॉर्ड

Rohit Sharma: रोहित शर्मा ने चेन्नई के खिलाफ मुंबई इंडियंस की जीत में 48 गेंदों में 67 रन की पारी खेलते हुए अपने नाम किए दो बेहतरीन रिकॉर्ड, जानिए कौन से

By अभिषेक पाण्डेय | Published: April 27, 2019 4:39 PM

Open in App
ठळक मुद्देरोहित शर्मा ने चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ 48 गेंदों में बनाए 67 रनरोहित बने चेन्नई के खिलाफ आईपीएल सर्वाधिक अर्धशतक (7) लगाने वाले बल्लेबाजरोहित बने आईपीएल में सबसे ज्यादा (17) मैन ऑफ मैच जीतने वाले भारतीय खिलाड़ी

रोहित शर्मा ने 48 गेंदों में 6 चौके और 3 छक्कों की मदद से 67 रन की जोरदार पारी खेलते हुए आईपीएल 2019 में शुक्रवार (26 अप्रैल) को चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस को 46 रन की जोरदार जीत दिलाई। 

रोहित की इस शानदार पारी की मदद से मुंबई ने 20 ओवर में 155/4 का स्कोर बनाया और इसके जवाब में लसिथ मलिंगा की दमदार गेंदबाजी की मदद से चेन्नई को 17.4 ओवर में 109 रन पर समेटते हुए मैच आसानी से जीत लिया। रोहित को उनकी शानदार अर्धशतकीय पारी के लिए मैन ऑफ मैच चुना गया। 

रोहित शर्मा ने बनाए दो खास रिकॉर्ड

रोहित शर्मा ने चेन्नई के खिलाफ अपना सातवां अर्धशतक जड़ा। इसके साथ ही वह आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए। 

रोहित ने इस मामले में शिखर धवन, विराट कोहली और डेविड वॉर्नर को पीछे छोड़ा, जिन्होंने सीएसके के खिलाफ 6-6 अर्धशतक लगाए हैं। 

CSK के खिलाफ IPL में सबसे ज्यादा फिफ्टी प्लस स्कोर

रोहित शर्मा* - 7शिखर धवन - 6विराट कोहली - 6डेविड वॉर्नर - 6

रोहित को इस मैच में मैन ऑफ मैच चुना गया। इसके साथ ही वह आईपीएल में सबसे ज्यादा मैन ऑफ मैच जीतने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं।

IPL में सर्वाधिक मैन ऑफ मैच जीतने वाले भारतीय खिलाड़ी

17 रोहित शर्मा16 यूसुफ पठान, एमएस धोनी14 सुरेश रैना13 गौतम गंभीर12 विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे11 वीरेंद्र सहवाग 10 अमित मिश्रा 

टॅग्स :रोहित शर्मामुंबई इंडियंसचेन्नई सुपर किंग्सआईपीएल 2019इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या