IPL 2019: ऋषभ पंत ने गेंद फेंके जाने से पहले ही की चौका लगने की 'भविष्यवाणी', वीडियो वायरल होने के बाद मचा बवाल

Rishabh Pant: कोलकाता के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान गेंद फेंके जाने से पहले ही ऋषभ पंत ने कर दी थी बाउंड्री लगने की भविष्यवाणी, वीडियो वायरल होने के बाद मचा बवाल

By अभिषेक पाण्डेय | Published: March 31, 2019 05:06 PM2019-03-31T17:06:42+5:302019-03-31T17:19:24+5:30

IPL 2019: Rishabh Pant prediction of boundary before ball is bowled, Video goes viral | IPL 2019: ऋषभ पंत ने गेंद फेंके जाने से पहले ही की चौका लगने की 'भविष्यवाणी', वीडियो वायरल होने के बाद मचा बवाल

पंत ने केकेआर के खिलाफ मैच में पहले ही कर दी थी चौका लगने की भविष्यवाणी

googleNewsNext

विकेट के पीछे अपने मजेदार कमेंट्स के लिए चर्चित हो चुके स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का आईपीएल 2019 में शुक्रवार को दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच खेले गए मैच के दौरान किए गया कमेंट स्टंप माइक में रिकॉर्ड हो गया और अब विवादों के घेरे में आ गया है। 

इस मैच के दौरान विकेटकीपिंग कर रहे ऋषभ पंत कोलकाता की पारी के चौथे ओवर (3.4 ओवर के बाद) में जब रॉबिन उथप्पा बैटिंग कर रहे तो ये कहते सुने गए कि, 'ये तो वैसे भी चौका है।' संयोग से उथप्पा ने अगली गेंद, जो नेपाली स्पिनर संदीप लामिछाने ने फेंकी थी, पर चौका जड़ते हुए अपना खाता खोला। पंत का ये कमेंट स्टंप माइक पर रिकॉर्ड हो गया और इस पर विवाद खड़ा हो गया है।

इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद कई फैंस पंत की इस बात पर सवाल उठाने लगे और पूछा कि क्या उन्हें कैसे पता था कि ये अगली गेंद पर चौका ही लगेगा। कुछ फैंस ने तो आईपीएल 2019 के फिक्स होने को लेकर भी सवाल पूछे।  








दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले गए इस मैच के दौरान आईपीएल 2019 का पहला सुपर ओवर भी देखने को मिला। कोलकाता के 20 ओवर में 8 विकेट पर 185 रन के जवाब में दिल्ली ने भी 20 ओवर में 6 विकेट पर 185 रन बना और मैच टाई हो गया। इसके बाद हुए सुपर ओवर में जीत के लिए मिले 11 रन के लक्ष्य के जवाब में कगीसो रबादा की शानदार गेंदबाजी की बदौलत दिल्ली ने कोलकाता को 7 ही रन बनाने दिए। दिल्ली कैपिटल्स के लिए इस मैच में पृथ्वी शॉ ने 99 रन बनाए थे। 

Open in app