Highlightsविराट कोहली की कप्तानी वाली टीम सीजन-12 में लगातार पांच मैच गंवा चुकी हैआरसीबी ने 2011 के बाद से दिल्ली को 15 में से 13 मैचों में मात दी हैआरसीबी और दिल्ली के बीच खेले गए 21 मैचों में आरसीबी 14-6 से आगे है
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम जब रविवार (7 अप्रैल) को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आईपीएल 2019 के मैच में उतरेगी तो उसकी नजरें सीजन की पहली जीत दर्ज करने पर होगी। बैंगलोर की टीम इस सीजन में अब तक लगातार पांच मैच गंवा चुकी है। वहीं दिल्ली कैपिटल्स ने अब तक खेले गए पांच में से दो मैच जीते हैं।
आरसीबी को सीजन-12 की पहली जीत की तलाश
शुक्रवार रात खेले गए मैच में आरसीबी ने कोलकाता के खिलाफ हाथ में आया मैच गंवा दिया। 205 रन का स्कोर खड़ा करने के बाद आरसीबी को आखिरी 4 ओवरों में 67 रन बचाने थे, लेकिन उसके गेंदबाज आंद्रे रसेल की 13 गेंदों में 7 छक्कों से सजी 48 रन की तूफानी पारी के आगे कोलकाता को 5 विकेट से जीतने से रोकने में नाकाम रहे।
दिल्ली ने पांच में से जीते हैं दो मैच
वहीं इस सीजन में दिल्ली का सफर अब तक काफी उतार-चढ़ाव भरा है। दिल्ली अपने पहले मैच में सिर्फ दो ही मैच जीत पाई है। पहले मैच में तीन बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस को मात देने के बाद उसने सुपर ओवर में कोलकाता को हराया था। लेकिन पिछले दो मैचों में उसे सनराइजर्स हैदराबाद और किंग्स इलेवन पंजाब से मात मिली है।
जबर्दस्त प्रतिभा के बावजूद पृथ्वी शॉ और ऋषभ पंत जैसे बल्लेबाजों के प्रदर्शन में अनिरंतरता दिल्ली की परेशानी बढ़ाने वाली रही है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस सीजन में दिल्ली के किसी भी बल्लेबाज ने 45 रन से ज्यादा के स्कोर दो बार नहीं बनाए हैं।
आरसीबी vs दिल्ली: आईपीएल में भिड़ंत का रिकॉर्ड
आरसीबी का आईपीएल में दिल्ली के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड उसकी पहली जीत की तलाश खत्म कर सकता है। आरसीबी अब तक इन दोनों के बीच खेले गए 21 मैच में से 14 बार दिल्ली को हरा चुकी है जबकि दिल्ली ने 6 ही मैच जीते हैं। वहीं 2011 के बाद से इन दोनों के बीच खेले गए 15 मैच में से 13 मैच आरसीबी ने जीते हैं।
कुल मैच – 21
आरसीबी ने जीता – 14
दिल्ली ने जीते – 6
कोई परिणाम नहीं: 1
2011 से: मैच: 15
आरसीबी ने जीते– 13
दिल्ली ने जीता– 1
कोई परिणाम नहीं– 1
कब खेला जाएगा मैच
7 April 2019, 4 PM IST
कहां खेला जाएगा मैच
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन:
आरसीबी की संभावित इलेवन: पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, शिमरोन हेटमायेर, मार्कस स्टोइनिस, अक्षदीप नाथ, पवन नेगी, वॉशिंगटन सुंदर, उमेश यादव/टिम साउदी, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल।
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित इलेवन: पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), कॉलिन इनग्राम, अक्षर पटेल, क्रिस मॉरिस, राहुल तेवतिया, कगीसो रबादा, संदीप लामिछाने इशांत शर्मा।