IPL 2019 Prize Money: विजेता टीम को मिलेंगे कितने करोड़ रुपये, हारने वाली टीम भी होगी मालामाल, जानिए कुल प्राइज मनी

IPL 2019: Prize Money: आईपीएल 2019 के विजेता और उपविजेता के अलावा तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीमों को भी होगा जमकर फायदा, जानें इनामी राशि की डिटेल

By अभिषेक पाण्डेय | Published: May 12, 2019 11:25 AM2019-05-12T11:25:00+5:302019-05-12T11:25:00+5:30

IPL 2019: Prize Money details, how much money will Winning Team, Runners-Up, Orange Cap, Purple Cap winners get | IPL 2019 Prize Money: विजेता टीम को मिलेंगे कितने करोड़ रुपये, हारने वाली टीम भी होगी मालामाल, जानिए कुल प्राइज मनी

आईपीएल 2019 के विजेता को इनामी राशि के तौर पर मिलेंगे 20 करोड़ रुपये

googleNewsNext

आईपीएल 2019 का फाइनल रविवार (12 मई) को मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला जाएगा। ये दोनों ही टीमें सर्वाधिक 3-3 बार खिताब जीत चुकी हैं और अब इस मैच में जीत के साथ आईपीएल इतिहास की सबसे कामयाब टीम बनने पर नजरें जमाएं हैं। 

मुंबई इंडियंस की टीम जहां पांचवीं बार आईपीएल फाइनल में पहुंची है तो वहीं चेन्नई सुपरकिंग्स रिकॉर्ड आठवीं बार फाइनल खेलेगी। 

आईपीएल फाइनल में इन दोनों में से कोई भी टीम जीते उसकी झोली इनामी राशि से भरना तया है। आईपीएल 2019 की इनामी राशि पिछले साल के 50 करोड़ की तुलना में 55 करोड़ रुपये हो गई है। आइए एक नजर डालते हैं कि आईपीएल 2019 में किस टीम को कितने पैसे मिलेंगे। 

IPL विजेता टीम को मिलेंगे 20 करोड़ रुपये 

आईपीएल 2019 का खिताब जीतने वाली टीम को 20 करोड़ रुपये की इनामी राशि के साथ ही विजेता ट्रॉफी भी दी जाएगी। वहीं फाइनल में हारने या उपविजेता रहने वाली टीम को इनाम के तौर पर 12.50 करोड़ रुपये मिलेंगे। 

वहीं प्लेऑफ में हारकर फाइनल की दौड़ से बाहर होने वाली दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमों को भी अच्छा खासा इनाम मिला है। तीसरे स्थान पर रही दिल्ली कैपिटल्स की टीम को इनाम के तौर पर 10.50 करोड़ रुपये जबकि चौथे स्थान पर रही सनराइजर्स हैदराबाद को 8.50 करोड़ रुपये मिले हैं। 

पर्पल कैप, ऑरेंज कैप, मैन ऑफ मैच को मिलते हैं कितने रुपये

आईपीएल में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी को ऑरेंज कैप और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी को पर्पल कैप दी जाती है। आईपीएल 2019 में ऑरेंज कैप और पर्पल कैप विजेता को 10-10 लाख रुपये का इनाम मिलेगा। वहीं मैन ऑफ मैच को इनाम के तौर पर 5 लाख रुपये मिलते हैं। 

दुनिया की बड़ी लीगों से काफी कम है IPL की इनामी राशि

आईपीएल में भले ही करोड़ो रुपये के इनाम मिलता हो लेकिन दुनिया की कई अन्य खेलों की लीगों के मुकाबले ये राशि काफई कम है। उदाहरण के लिए फुटबॉल की चैंपियंस लीग के विजेता को 150 करोड़ रुपये और अमेरिका के बास्केटबॉल लीग एनबीए की विजेता टीम को 139 करोड़ रुपये की इनामी राशि मिलती है। 

दुनिया की सबसे धनी टी20 लीग है आईपीएल

इंडियन प्रीमियर लीग दुनिया की सबसे धनी टी20 लीग है। IPL की विजेता टीम को 20 करोड़ रुपये मिलते हैं जबकि कैरेबियन प्रीमियर लीग की विजेता राशि 5.76 करोड़ रुपये है। वहीं ऑस्ट्रेलिया की चर्चित बिग बैश लीग की विजेता टीम को 3.14 करोड़ रुपये मिलते हैं जबकि पाकिस्तान सुपर लीग की विजेता टीम को 3 करोड़ रुपये मिलते हैं।

दुनिया की किस टी20 लीग के विजेता को मिलते हैं कितने पैसे

IPL की विजेता राशि- 20 करोड़ रुपये
कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) विजेता राशि- 5.76 करोड़ रुपये
बिग बैश लीग विजेता राशि-3.14 करोड़ रुपये
पाकिस्तान सुपर लीग (PSL)-3 करोड़ रुपये

तेजी से बढ़ी है IPL की इनामी राशि

2008 में शुरू हुए आईपीएल की इनामी राशि में पिछले 12 सालों के दौरान कई गुना बढ़ोतरी हुई है। पहले सीजन के विजेता को 4.8 करोड़ रुपये मिले थे, जबकि 2015 के विजेता को इनाम के तौर पर 15 करोड़ रुपये मिले थे। वहीं 2018 की विजेता को इनाम के तौर पर 20 करोड़ रुपये मिले थे और 2019 के विजेता को भी इनाम के तौर पर 20 करोड़ रुपये मिलेंगे। 

IPL 2008 विजेता राशि-4.8 करोड़ रुपये
IPL 2015 विजेता राशि-15 करोड़ रुपये
IPL 2018 विजेता राशि-20 करोड़ रुपये
IPL 2019 विजेता राशि-20 करोड़ रुपये

Open in app