IPL 2019: प्रीति जिंटा ने किया खुलासा, पंजाब ने क्यों लगाया वरुण चक्रवर्ती पर 8.40 करोड़ रुपये का दांव

Varun Chakravarthy: किंग्स इलेवन पंजाब ने आईपीएल 2019 की नीलामी में तमिलनाडु के स्पिनर वरुण चक्रवर्ती पर 8.40 करोड़ का दांव लगाया है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: December 28, 2018 11:46 AM

Open in App

आईपीएल नीलामी 2019 के पहले तक वरुण चक्रवर्ती को बहुत कम लोग जानते थे लेकिन जयपुर में 18 दिसंबर को अगले सीजन के लिए हुई नीलामी में जब किंग्स इलेवन पंजाब ने 20 लाख की बेस प्राइस वाले इस स्पिनर को 8.40 करोड़ में खरीदा तो सब हैरान रह गए। 

तमिलनाडु के 27 वर्षीय वरुण चक्रवर्ती को रहस्मयी स्पिनर माना जा रहा है, जो सात अलग तरह की गेंदें फेंक सकते है और इसी को देखते हुए पंजाब ने उन पर इतना बड़ा दांव लगाया है।  

किंग्स इलेवन पंजाब की सह-मालकिन और फेमस बॉलीवुड ऐक्टर प्रीति जिंटा ने अब खुलासा किया है कि उन्होंने वरुण पर इतना बड़ा दांव क्यों लगाया। प्रीति ने कहा, वरुण एक रहस्यमयी गेंदबाज है जिनके बारे लोग ज्यादा जानते नहीं है, 'वह हमारे लिए बैक अप गेंदबाज हैं जो टीम को मजबूती देंगे। किंग्स इलेवन पंजाब की टीम हमेशा ऐसी प्रतिभा को मौका देना चाहती थी जिसे खेलने का मौका न मिला हो और वरुण हमारे लिए लंबे समय का निवेश हैं।'    

प्रीति ने कहा, 'मुझे लगता है कि कोच माइक हेसन के दिशानिर्देश में वह (वरुण) अपनी योग्यताओं को निखारने और टीम की सफलता में योगदान देने में सक्षम होंगे।'

आईपीएल नीलामी के दौरान वरुण को खरीदने के लिए पंजाब समेत पांच टीमों के बीच होड़ लगी थी, जिनमें दिल्ली कैपिटल्स, राजस्थान रॉयल्स, चेन्नई सुपरकिंग्स और कोलकाता नाइटराइडर्स की टीमें शामिल थी, लेकिन आखिर में पंजाब ने बाजी मारी। 

अब ये देखना दिलचस्प होगा कि पंजाब की टीम अगले सीजन में वरुण को प्लेइंग इलेवन में कैसे उतारती है, जबकि उसके पास पहले से ही कप्तान रविचंद्रन अश्विन और मुजीब उर रहमान के रूप में दो बेहतरीन गेंदबाज हैं। पिछले सीजन में अपना आईपीएल डेब्यू करते हुए मुजीब ने पंजाब के लिए 14 विकेट झटके थे। 

टॅग्स :वरुण चक्रवर्तीआईपीएल ऑक्शनइंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)प्रीति जिंटा

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या