IPL 2019: नीलामी के लिए 1003 खिलाड़ियों ने भेजे नाम, 11 सालों में पहली बार दिखेगा ये 'अनोखा' बदलाव

IPL 2019 Players auctions: आईपीएल सीजन 12 के लिए 1003 खिलाड़ियोंं ने अपने नाम भेजे हैं, लेकिन फ्रेंचाइजी 10 दिसंबर तक भेजेंगी आखिरी लिस्ट

By अभिषेक पाण्डेय | Published: December 05, 2018 6:49 PM

Open in App
ठळक मुद्देआईपीएल 2019 नीलामी के लिए 1003 खिलाड़ियों ने कराया रजिस्ट्रेशनइनमें 746 भारतीय और 282 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैंकुल 70 स्थानों के लिए लगेगी बोली, फ्रेंचाइजी 10 दिसंबर तक भेजेंगी आखिरी लिस्टपहली बार रिचर्ड मैडली नहीं होंगे नीलामीकर्ता, हग एडमीड्स निभाएंगे भूमिका

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2019 की नीलामी को लेकर फैंस के बीच क्रेज बढ़ता जा रहा है। अगले सीजन के लिए नीलामी 18 दिसंबर को जयपुर में होगी। बीसीसीआई द्वारा जारी लिस्ट के मुताबिक आईपीएल के इस मेगा इवेंट के लिए कुल 1003 क्रिकेटरों ने पंजीकरण कराया है, इसकी समयसीमा 04 दिसंबर को समाप्त हुई है। 

आईपीएल की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक इस बार की नीलामी के लिए पंजीकृत कराए गए कुल 1003 में से 746 भारतीय और 282 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। आठों फ्रेंचाइजी को 10 दिसंबर को शाम 5 बजे तक शॉर्ट लिस्ट किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट बीसीसीआई को भेजनी है। 

आईपीएल सीजन 12 की नीलामी में कुल 70 स्थानों के लिए बोली लगेगी, जिसके लिए कुल 1003 पंजीकृत खिलाड़ियों में से 200 कैप्ड, 800 अनकैप्ड और चार असोसिएट देशों के खिलाड़ी शामिल हैं। 800 अनकैप्ड खिलाड़ियों में से 746 भारतीय खिलाड़ी हैं। 

पहली बार इन नौ टीमों के खिलाड़ियों ने कराया रजिस्ट्रेशन

आईपीएल के इतिहास में पहली बार रणजी ट्रॉफी में शामिल नौ नई टीमों अरुणाचल प्रदेश, बिहार, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम, उत्तराखंड, पुडुचेरी के खिलाड़ियों ने भी दुनिया की इस सबसे बड़ी टी20 लीग में अपना कमाल दिखाने के इरादे से अपना नाम भेजा है।

कुल 232 विदेशी खिलाड़ियों में से सर्वाधिक 59 खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका के हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया के 35, वेस्टइंडीज के 33, श्रीलंका के 28, अफगानिस्तान के 27, न्यूजीलैंड के 17, इंग्लैंड के 14, बांग्लादेश के 10, जिम्बाब्वे के 5 और यूएसए, यूएई, हॉन्ग कॉन्ग, आयरलैंड और नीदरलैंड्स के 1-1 खिलाड़ी शामिल हैं। 

पहली बार रिचर्ड मैडली नहीं होंगे नीलामीकर्ता 

आईपीएल के 12 सीजन में पहली बार रिचर्ड मैडली नीलामी करते नजर नहीं आएंगे। उनकी जगह हग एडमीड्स (Hugh Edmeades) ये भूमिका निभाएंगे, जो फाइन आर्ट, क्लासिक कार चैरिटी के स्वतंत्र नीलामीकर्ता रहे हैं।

टॅग्स :इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)आईपीएल ऑक्शनबीसीसीआई

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या