IPL 2019 का टॉप बैट्समैन बना यह खिलाड़ी, ऑरेंज-पर्पल कैप की रेस में इन पांच खिलाड़ियों के बीच है टक्कर

IPL 2019: Orange and Purple Cap Standing: आईपीएल के हर सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी को ऑरेंज कैप और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी को पर्पल कैप दिया जाता है।

By सुमित राय | Published: March 31, 2019 7:58 AM

Open in App

इंडियन प्रीमयर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन में अभी तक सिर्फ 10 मैच खेले गए हैं और टूर्नामेंट में जबरदस्त प्रतिस्पर्धा देखने को मिल रही है। पंजाब, मुंबई, कोलकाता और दिल्ली की टीमों ने अब तक तीन-तीन मैच खेले हैं, जबकि चेन्नई, हैदराबाद, बैंगलोर और राजस्थान ने दो-दो मैच खेले हैं।

हर मैच के साथ ऑरेंज कैप और पर्पल कैप के लिए खिलाड़ियों में होड़ बढ़ती ही जा रही है और खिलाड़ियों के बीच इसके लिए टक्कर साफ नजर आ रही है। दस मैचों के बाद आंद्रे रसेल ने शानदार खेल दिखा और ऑरेंज कैप के साथ पर्पल कैप में भी एंट्री मारी। रसेल ऑरेंज कैप दावेदारों में नंबर वन बल्लेबाज बन गए हैं। वहीं बैंगलोर के गेंदबाज युजवेंद्र चहल पर्पल कैप की रेस में नंबर वन पर बने हुए हैं।

आईपीएल के हर सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी को ऑरेंज कैप और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी को पर्पल कैप दिया जाता है। आइए जानते हैं 10 मैच के बाद किस खिलाड़ी के पास है ऑरेज व पर्पल कैप और किन खिलाड़ियों के लिए हैं इसके लिए टक्कर।

ऑरेंज कैप के लिए दावेदार

खिलाड़ीटीमरनस्ट्राइक रेट
आंद्रे रसेलकोलकाता नाइट राइडर्स163243.28
डेविड वॉर्नरसनराइजर्स हैदराबाद154171.11
क्रिस गेलकिंग्स इलेवन पंजाब139165.47
संजू सैमसनराजस्थान रॉयल्स132165.00
नीतीश राणाकोलकाता नाइट राइडर्स132159.03

पर्पल कैप के लिए दावेदार

खिलाड़ीटीमविकेटइकॉनमी रेट
युजवेंद्र चहलरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर55.50
कगीसो रबादादिल्ली कैपिटल्स57.65
आंद्रे रसेलकोलकाता नाइट राइडर्स59.00
इमरान ताहिरचेन्नई सुपर किंग्स44.83
जसप्रीत बुमराहमुंबई इंडियंस47.11

डेविड वॉर्नर छोड़ सकते हैं रसेल को पीछे

रविवार यानि 31 मार्च को दो मुकाबले खेले जाएंगे। पहले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद का सामना शाम 4 बजे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से होगा और दूसरे मुकाबले में रात 8 बजे चेन्नई सुपर किंग्स का सामना राजस्थान रॉयल्स से होगा। पहले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज डेविड वॉर्नर 10 रन बनाने के साथ ही आंद्रे रसेल को पीछे छोड़कर ऑरेंज कैप अपने नाम कर लेंगे।

टॅग्स :आंद्रे रसेलआईपीएल ऑरेंज कैपआईपीएल पर्पल कैपइंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)आईपीएल 2019युजवेंद्र चहल

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या