IPL 2019: CSK की हार के बाद सुरेश रैना ने खोला राज, बताया कब होगी धोनी की वापसी

MS Dhoni: सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ चेन्नई सुपरकिंग्स को मिली 6 विकेट से शिकस्त में नहीं खेले टीम के नियमित कप्तान एमएस धोनी की चोट को लेकर सुरेश रैना ने अपडेट दिया है

By भाषा | Published: April 18, 2019 11:38 AM

Open in App

हैदराबाद, 18 अप्रैल: कार्यवाहक कप्तान सुरेश रैना ने कहा कि कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अगला मैच खेल सकते हैं जो पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ छह विकेट से मिली हार में टीम का हिस्सा नहीं थे।

धोनी कमर के दर्द की वजह से पिछली मैच नहीं खेले और रैना ने कप्तानी की थी, ये 2010 के बाद से पहला मौका था, जब एमएस धोनी चेन्नई सुपरकिंग्स के मैच में नहीं खेले। मैच के बाद रैना ने कहा, 'उनकी कमर में जकड़न है। अब बेहतर महसूस कर रहे हैं और अगला मैच खेल सकते हैं।'

उन्होंने कहा कि यह हार टीम के लिये खतरे की घंटी थी। उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि यह अच्छी खतरे की घंटी थी।' पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई की टीम पांच विकेट पर 132 रन ही बना सकी जिसे सनराइजर्स ने 19 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया।

रैना ने कहा, 'हमने अच्छा स्कोर नहीं बनाया और विकेट गंवाते रहे। हमने बीच में कई विकेट गंवा दिये जिससे मैच हाथ से निकल गया। हमें बड़ी साझेदारियां बनानी चाहिये थीं। हम 30 रन पीछे रह गए।' मैन ऑफ मैच डेविड वॉर्नर ने दर्शकों को धन्यवाद देते हुए कहा, 'यहां दर्शक भारी तादाद में हमारा समर्थन कर रहे थे। यह अद्भुत था। मैं अपने परिवार और दुनिया भर में अपने प्रशंसकों को धन्यवाद देता हूं।'

टॅग्स :सुरेश रैनाएमएस धोनीचेन्नई सुपर किंग्सआईपीएल 2019इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)सनराइज़र्स हैदराबाद

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या