IPL 2019: लसिथ मलिंगा का कमाल, आईपीएल खेलने के 10 घंटे बाद श्रीलंका में वनडे मैच में झटके 7 विकेट

Lasith Malinga: श्रीलंका के स्टार तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने 24 घंटे के अंदर दो देशों में मैच खेलते हुे 10 विकेट झटकने का अनोखा कारनामा किया है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: April 05, 2019 10:20 AM

Open in App

स्टार तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने महज 12 घंटे के अंदर आईपीएल और अपने देश के घरेलू वनडे मैच में खेलते हुए दो मैचों में 10 विकेट झटकने के कमाल कर दिखाया है। मुंबई इंडियंस की बुधवार रात आईपीएल 2019 में चेन्नई सुपरकिंग्स की जीत में मलिंगा ने 34/3 के शानदार प्रदर्शन से अहम भूमिका निभाई थी। 

मैच आधी रात को खत्म हुआ, लेकिन मलिंगा ने श्रीलंका के लिस्ट-ए टूर्नामेंट में खेलने के लिए गुरुवार सुबह ही कैंडी की फ्लाइट ली। उसी दिन सुबह न सिर्फ मलिंगा इस मैच में खेल बल्कि अपने लिस्ट-ए करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए गॉल के लिए घरेलू वनडे मैच में 49 रन देकर 7 विकेट झटक लिए।

मलिंगा ने 24 घंटे के अंदर दो देशों में खेला मैच

ऐसे समय में जबकि कुछ ही दिनों में खेले जाने वाले वर्ल्ड कप को देखते हुए टीमें खिलाड़ियों के वर्कलोड मैनेजमेंट पर ध्यान दे रही हैं, मलिंगा ने एक अलग ही उदाहरण पेश किया है। 

बुधवार को खेले गए आईपीएल मैच में लसिथ मलिंगा ने केदार जाधव, ड्वेन ब्रावो और शेन वॉटसन के कीमती विकेट झटकते हुए मुंबई इंडियंस को चेन्नई सुपरकिंग्स पर 37 रन से जीत दिलाई थी, जो इस सीजन में चेन्नई की पहली हार है।

इसके कुछ ही घंटे बाद अगले दिन गुरुवार को मलिंगा की कप्तानी में गॉल ने कैंडी को 156 रन से हरा दिया। ये मैच सुबह 9.45 पर शुरू हुआ, जो मुंबई के लिए मलिंगा के मैच खेलने के बाद 10 घंटे से भी कम समय था।  

मलिंगा ने 4 ओवर के अपने पहले स्पैल में 13 रन देकर 4 विकेट लेते हुए कैंडी की पारी तहस-नहस कर दी। इसके बाद दूसरी बार वापसी करते हुए मलिंगा ने 9.5 ओवर में 49 रन देकर 7 विकेट झटकते हुए अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई।श्रीलंका क्रिकेट ने लसिथ मलिंगा को पूरे अप्रैल आईपीए खेलने की इजाजत दे दी है। लेकिन श्रीलंका की वनडे टीम के कप्तान मलिंगा वर्ल्ड कप के संभावितों पर नजर रखने के लिए श्रीलंका के घरेलू टूर्नामेंट में भी खेल रहे हैं। 

मुंबई इंडियंस ने लसिथ मलिंगा की तस्वीर ट्वीट की है, जिसमें वह गॉल की जर्सी में नजर आ रहे हैं, लेकिन उन्होंने मुंबई इंडियंस की कैप पहन रखी है।

टॅग्स :लसिथ मलिंगाआईपीएल 2019मुंबई इंडियंसइंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)श्री लंका

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या