IPL 2019: केएल राहुल ने हार्दिक पंड्या के एक ओवर में ठोके 23 रन, फैंस ने बताया, 'कॉफी विद करण' का बदला!

KL Rahul and Hardik Pandya: मुंबई के खिलाफ शतक जड़ने वाले केएल राहुल ने हार्दिक पंड्या के एक ओवर में ठोके 23 रन, फैंस ने किए मजेदार कमेंट्स

By अभिषेक पाण्डेय | Published: April 11, 2019 12:06 PM

Open in App

केएल राहुल ने किंग्स इलेवन पंजाब और मुंबई इंडियंस के बीच बुधवार को वानखड़े स्टेडियम में खेले गए मैच के दौरान 63 गेंदों में अपना पहला आईपीएल शतक जड़ा। राहुल ने तूफानी पारी खेलते हुए पंजाब को 20 ओवर में 197/4 के विशाल स्कोर तक पहुंचा दिया।

राहुल ने 64 गेंदों में 6 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 100 रन की नाबाद पारी खेली और खासतौर पर अपने आखिरी ओवरों के दौरान बेहद आक्रामक अंदाज में बैटिंग की।

केएल राहुल ने हार्दिक पंड्या के एक ओवर में ठोके 23 रन

राहुल ने आखिरी ओवरों में हार्दिक पंड्या को अपने निशाने पर रखा और उनके एक ओवर की पांच गेंदों पर 23 रन ठोक डाले, पंड्या ने पंजाब की पारी के इस 19वें ओवर में 25 रन खर्च कर दिए। 

राहुल ने पंड्या के इस ओवर की पहली गेंद पर छक्का जड़ा और इसके बाद अगली तीन गेंदों पर एक चौका और दो छक्के जड़ दिए, राहुल ने पांचवीं गेंद पर सिंगल लेते हुए इस ओवर की पांच गेंदों पर 23 रन ठोक दिए। 

केएल राहुल ने इस मैच में अपनी जबर्दस्त बैटिंग का प्रदर्शन किया और मुंबई के गेंदबाजों के खिलाफ मैदान के चारों तरफ शॉट खेले। राहुल ने आखिरी क्षणों में ज्यादा आक्रामकता दिखाई और अपनी आखिरी 12 गेंदों में 36 रन ठोकते हुए आईपीएल में अपना पहला शतक जड़ा।

फैंस ने राहुल-पंड्या को लेकर किए मजेदार कमेंट्स

राहुल द्वारा पंड्या की गेंदबाजी की जमकर धुनाई पर सोशल मीडिया में फैंस ने मजेदार कमेंट किए। कुछ फैंस ने लिखा कि ये कॉफी विद करण विवाद में हार्दिक के बयान की वजह से निलंबित होने के लिए राहुल का बदला है।

केएल राहुल के तूफानी शतक के बावजूद मुंबई इंडियंस ने कप्तान कीरोन पोलार्ड की 10 छक्कों से सजी 31 गेंदों में खेली गई 83 रन की तूफानी पारी की मदद से जीत का लक्ष्य आखिरी गेंद पर 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

पोलार्ड की बदौलत मुंबई ने आखिरी 10 ओवरों में 133 रन ठोक डाले, जो आईपीएल इतिहास में सफलतापूर्वक हासिल किए गए लक्ष्य में किसी भी टीम द्वारा आखिरी 10 ओवरों में बनाए गए सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड है। 

टॅग्स :केएल राहुलहार्दिक पंड्याआईपीएल 2019इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)किंग्स इलेवन पंजाबमुंबई इंडियंस

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या