IPL 2019: मैच के दौरान स्टेडियम की गुल हुई बत्ती, बल्लेबाज ने बताई आउट होने की वजह

IPL 2019, KKR vs SRH: यह घटना सात बजकर 18 मिनट पर हुई जब सनराइजर्स के राशिद खान 16वें ओवर की तीसरी गेंद फेंकने की तैयारी कर रहे थे। राणा तब 68 रन बनाकर खेल रहे थे।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: March 25, 2019 10:42 AM

Open in App

कोलकाता नाइट राइडर्स के 24 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग मैच के दौरान एक फ्लड लाइट के शॉर्ट सर्किट के कारण बंद होने से 12 मिनट तक खेल रोकना पड़ा। केकेआर के बल्लेबाज नीतीश राणा ने अपने आउट होने के लिए बत्ती गुल होने को जिम्मेदार ठहराया।

यह घटना सात बजकर 18 मिनट पर हुई जब सनराइजर्स के राशिद खान 16वें ओवर की तीसरी गेंद फेंकने की तैयारी कर रहे थे। राणा तब 68 रन बनाकर खेल रहे थे। राणा ने केकेआर की छह विकेट की जीत के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘मुझे पता ही नहीं चला कि ऐसा हुआ है। अचानक मेरी रणनीति में बाधा आ गई। जब मैं ड्रेसिंग रूम में आया तो मैंने लय गंवा दी। माहौल भी थोड़ा सहज हो गया। ब्रेक के कारण मैं रक्षात्मक हो गया। अगर ब्रेक नहीं होता तो मैं मैच को खत्म कर सकता था।’’ 

सुनील नारायण की अंगुली में चोट के कारण राणा को क्रिस लिन के साथ पारी का आगाज करने भेजा गया था। उन्होंने केकेआर को मैच में बनाए रखा लेकिन राशिद ने ब्रेक के बाद पहली गेंद पर ही उन्हें पगबाधा कर दिया।

(एजेंसी इनपुट के साथ)

टॅग्स :इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)सनराइज़र्स हैदराबादकोलकाता नाईट राइडर्सक्रिकेट रिकॉर्डडेविड वॉर्नरक्रिकेट ऑस्ट्रेलियाबीसीसीआईआईपीएल 2019नीतीश राणा

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या