IPL 2019, KKR vs KXIP IPL T20 6th Match Update : इस मिस्ट्री स्पिनर को मिला आईपीएल डेब्यू का मौका, फेंक सकता है 7 अलग तरह की गेंदें

Mystery spinner Varun Chakravarthy makes IPL debut: पंजाब की टीम में वरुण चकवर्ती को मौका दिया गया है, जिन्होंने इस मैच से आईपीएल में डेब्यू किया है।

By सुमित राय | Published: March 27, 2019 08:38 PM2019-03-27T20:38:34+5:302019-03-27T20:38:34+5:30

IPL 2019, KKR vs KXIP: Mystery spinner Varun Chakravarthy makes IPL debut against Kolkata Knight Riders | IPL 2019, KKR vs KXIP IPL T20 6th Match Update : इस मिस्ट्री स्पिनर को मिला आईपीएल डेब्यू का मौका, फेंक सकता है 7 अलग तरह की गेंदें

IPL 2019, KKR vs KXIP IPL T20 6th Match Update : इस मिस्ट्री स्पिनर को मिला आईपीएल डेब्यू का मौका, फेंक सकता है 7 अलग तरह की गेंदें

googleNewsNext

किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन के अपने दूसरे मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। कोलकाता के इडेन गार्डन मैदान पर खेले जा रहे इस मैच में पंजाब की टीम चार बदलाव के साथ उतरी है, वहीं कोलकाता ने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया।

वरुण चक्रवर्ती को डेब्यू का मौका

पंजाब की टीम में वरुण चकवर्ती को मौका दिया गया है, जिन्होंने इस मैच से आईपीएल में डेब्यू किया है। वरुण अपनी अलग-अलग तरह की गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं और वह सात वैरिएशंस में गेंदबाजी कर सकते हैं, जिस कारण उन्हें मिस्ट्री स्पिनर कहा जाता है।

42 गुना ज्यादा कीमत में बिके थे वरुण

इस स्पिनर को खरीदने के लिए नीलामी में कम से कम पांच फ्रेंचाइजी के बीच जमकर बोली लगी थी और अंत में किंग्स इलेवन पंजाब ने बाजी मारी थी। तमिलनाडु के वरुण को पंजाब ने उनकी बेस प्राइस से 42 गुना ज्यादा कीमत में 8.40 करोड़ रुपये में खरीदते हुए सबको चौंका दिया था।

तमिलनाडु प्रीमियर लीग ने बनाया स्टार

27 वर्षीय वरुण पिछले सीजन में तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) में शानदार गेंदबाजी से सुर्खियों में आए थे और अपनी घातक गेंदबाजी से सबको अपना मुरीद बना लिया था। उन्हें अपनी गेंदबाजी में सात तरह की विविधता वाली गेंदें फेंकने के लिए जाना जाता है, इसीलिए वह रहस्यमयी स्पिनर के नाम से भी चर्चित हैं।

सात तरह की गेंदे फेंक सकते हैं वरुण

वरुण चक्रवर्ती ऑफ ब्रेक, लेग ब्रेक, गुगली, कैरम बॉल, फ्लिपर, टॉप स्पिनर, बल्लेबाज के पैरों की अंगुलियों की तरफ फेंकी गई यॉर्कर गेंदों समेत सात वैरिएशंस का इस्तेमाल करते हैं। अब तक वरुण ने 9 लिस्ट-ए मैचों में 22 विकेट लिए हैं।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं -

कोलकाता नाइटराइडर्स : दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर/कप्तान), क्रिस लिन, सुनील नरेन, रॉबिन उथप्पा, शुभमन गिल, नीतीश राणा, आंद्रे रसेल, पीयूष चावला, कुलदीप यादव, लोकी फर्गुसन और प्रसिध कृष्णा।

किंग्स इलेवन पंजाब :  रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), क्रिस गेल, केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, सरफराज खान, डेविड मिलर, मनदीप सिंह, एंड्रयू टाय, मोहम्मद शमी, हारडुस विलजोएन और वरुण चक्रवर्ती।

Open in app