IPL 2019, KKR vs CSK: इमरान ताहिर का जलवा, विकेट चटकाने के मामले में बने नंबर-1

IPL 2019, KKR vs CSK: ताहिर इस सीजन 180 गेंदें फेंक चुके हैं, जिसमें उन्होंने कुल 173 रन दिए हैं। इस दौरान उन्होंने 1 बार 4 विकेट एक ही पारी में चटकाए हैं।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: April 14, 2019 9:47 PM

Open in App

चेन्नई सुपरकिंग्स ने इमरान ताहिर की शानदार गेंदबाजी के बाद सुरैश रैना की 58 रन की नाबाद पारी से रविवार को कोलकाता नाइटराइडर्स को 5 विकेट से हराकर आठ मैचों में सातवीं जीत से तालिका में अपना शीर्ष स्थान मजबूत कर दिया। इस तरह चेन्नई ने केकेआर के खिलाफ इस सत्र के दोनों मैचों में जीत का परचम लहराया। घरेलू टीम की आठ मैचों में यह पांचवीं और लगातार तीसरी हार है। इमरान ताहिर ने इस मुकाबले में 27 रन देकर 4 विकेट झटके।

इमरान ताहिर 8 मैचों में अब तक 13 विकेट चटका चुके हैं। वह इस सीजन सर्वाधिक सफलता हासिल करने के मामले में संयुक्त रूप में पहले स्थान पर हैं। दिल्ली कैपिटल्स के कगीसो रबाडा ने भी 8 मैचों में इतने ही विकेट चटकाए हैं। हालांकि उन्होंने रन ताहिर से ज्यादा लुटाए हैं।

ताहिर इस सीजन 180 गेंदें फेंक चुके हैं, जिसमें उन्होंने कुल 173 रन दिए हैं। इस दौरान उन्होंने 1 बार 4 विकेट एक ही पारी में चटकाए हैं। बात अगर टॉप-3 की करें, तो 29वें मैच तक कगीसो रबाडा दूसरे, जबकि युजवेंद्र चहल (11) तीसरे स्थान पर हैं।

टॅग्स :इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)चेन्नई सुपर किंग्सआईपीएल 2019एमएस धोनीदिनेश कार्तिककोलकाता नाईट राइडर्स

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या