IPL 2019, KXIP vs KKR, Playing XI: केकेआर की टीम में मिल सकता है इन खिलाड़ियों को मौका

IPL 2019, Kings XI Punjab vs Kolkata Knight Riders, Playing XI: किंग्स इलेवन पंजाब और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल में अब तक कुल 24 मुकाबले खेले गए हैं और यहां कोलकाता का पलड़ा भारी है।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: May 3, 2019 03:08 PM2019-05-03T15:08:55+5:302019-05-03T15:08:55+5:30

IPL 2019, Kings XI Punjab vs Kolkata Knight Riders, Playing XI: | IPL 2019, KXIP vs KKR, Playing XI: केकेआर की टीम में मिल सकता है इन खिलाड़ियों को मौका

IPL 2019, KXIP vs KKR, Playing XI: केकेआर की टीम में मिल सकता है इन खिलाड़ियों को मौका

googleNewsNext

इंडियन प्रीमियर लीग सीजन-12 में शुक्रवार (3 मई) को किंग्स इलेवन पंजाब और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच खेला जाना है। मोहाली में खेले जाने वाले इस मैच में जीत दर्ज कर दोनों टीमें प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखना चाहेगी।

अंकतालिका पर नजर डालें, तो चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस ने पहले ही प्लेऑफ में स्थान बना लिया है। अब सिर्फ एक टीम के लिए यहां मौका बना हुआ है। केकेआर 12 में से 5 मैच जीतकर छठे, जबकि पंजाब 12 मैचों में इतने ही मुकाबले जीत सातवें पायदान पर है।

किंग्स इलेवन पंजाब और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल में अब तक कुल 24 मुकाबले खेले गए हैं और यहां कोलकाता का पलड़ा भारी है। कोलकाता की टीम ने 16 मैच जीते हैं, जबकि सिर्फ 8 मैचों से उसे पंजाब के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है। अगर मोहली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम की बात करें तो यहां मुकाबले बराबरी का है और दोनों टीमों के बीच खेले गए 6 मैचों में दोनों टीमों ने तीन-तीन बार जीत दर्ज की है।

संभावित प्लेइंग इलेवन:

केकेआर: क्रिस लिन, सुनील नरेन, रॉबिन उथप्पा, शुभमन गिल, नितीश राणा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर/कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, पीयूष चावला, संदीप वॉरियर, हैरी गर्नी।

पंजाब: केएल राहुल, क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल, निकोलस पूरन, डेविड मिलर/सैम करेन, सिमरन सिंह (विकेटकीपर)/ मंदीप सिंह, रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), मुरुगन अश्विन, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, मुजीब उर रहमान/एंड्रयू टाई।

Open in app