मुंबई इंडियंस के ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड ने सिर्फ गेंदबाजी और बैटिंग में कमाल दिखाते हैं बल्कि वह अक्सर अपनी बेहतरीन फील्डिंग से भी लाइमलाइट बटोरते हैं। कुछ ऐसा ही नजारा दिखा बुधवार को वानखेड़े में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेले गए आईपीएल 2019 के मैच में, जब पोलार्ड ने बाउंड्री लाइन पर चेन्नई सुपरकिंग्स के स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना का एक हाथ से शानदार कैच पकड़ा।
फील्डिंग से पहले पोलार्ड ने पहले बैटिंग करने उतरी मुंबई के लिए 7 गेंदों में 17 रन की तूफानी नाबाद पारी भी खेली और हार्दिक पंड्या के साथ मिलकर ड्वेन ब्रावो द्वारा फेंके गए मुंबई की पारी के आखिरी ओवर में 29 रन ठोक डाले। इस मैच में मुंबई ने चेन्नई को 37 रन से मात दी।
पोलार्ड ने पकड़ा सुरेश रैना का हैरान करने वाला कैच
सुरेश रैना को जेसन बेहरेनडॉर्फ की गेंद पर कवर के क्षेत्र में बेहतरीन शॉट खेलने के बाद अंदाजा भी नहीं रहा होगा कि वह आउट हो जाएंगे, लेकिन बाउंड्री से कुछ यार्ड की दूरी पर फील्डिंग कर रहे पोलार्ड ने गेंद की तरफ जोरदार छलांग लगाई और अपने हाथ को फैलाते हुए एक हाथ से शानदार कैच पकड़ा।
पोलार्ड के इस कैच को देखकर वानखेड़े के दर्शक भी हैरान रह गए। पोलार्ड के इस शानदार कैच की वजह से सुरेश रैना 15 गेंदों में 16 रन बनाकर आउट हो गए।
इससे पहले हार्दिक पंड्या (8 गेंदों में 25 रन) की तूफानी बैटिंग और आखिरी ओवर में बनाए गए 29 रन की मदद से मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 170 रन का स्कोर खड़ा किया। मुंबई के लिए सूर्यकुमार यादव ने सर्वाधिक 59, क्रुणाल पंड्या ने 42 और हार्दिक पंड्या ने 25 रन बनाए।
इसके जवाब में चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 133 रन ही बना सकी और उसे 37 रन से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। चेन्नई के लिए केदार जाधव ने सर्वाधिक 58 रन की पारी खेली। ये चेन्नई की इस सीजन में पहली हार है।