IPL 2019: इस किवी क्रिकेटर ने 'डिलीट' किया धोनी के रन आउट का ट्वीट, फैंस के कमेंट्स से हो गया था परेशान

Jimmy Neesham: न्यूजीलैंड के क्रिकेटर जेम्स नीशम ने आईपीएल 2019 के फाइनल में एमएस धोनी के रन आउट को लेकर किया गया अपना ट्वीट किया डिलीट

By अभिषेक पाण्डेय | Published: May 16, 2019 4:13 PM

Open in App

एमएस धोनी आईपीएल फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के कप्तान ही नहीं बल्कि इस टीम की लाइफलाइन हैं। मुंबई के खिलाफ 12 मई को खेले गए आईपीएल फाइनल में चेन्नई की टीम 1 रन से खिताबी मुकाबला हार गई। 

इस मैच में एमएस धोनी के रन आउट के फैसले को लेकर विवाद खड़ा हो गया, जिसे लेकर फैंस की राय बंटी नजर आई। आईपीएल की लोकप्रियता को देखते हुए धोनी के इस फैसले पर पूरी दुनिया से प्रतिक्रिया आई। 

जेम्स नीशम ने डिलीट किया धोनी के रन आउट वाला ट्वीट

न्यूजीलैंड के क्रिकेटर जिमी नीशम ने ट्विटर पर दो तस्वीरें शेयर करते हुए धोनी के रन आउट लेकर अपनी राय जाहिर की थी। नीशम ने अब डिलीट कर दिए गए अपने ट्वीट में लिखा था, 'मैं हमारे खेल को लेकर कुछ फैंस के जुनून को पसंद करता हूं। मेरे मन में एमएस के प्रति काफी सम्मान है लेकिन कोई कैसे कोई नीचे की तस्वीर देखकर ये कह सकता है कि ये सच में नॉट आउट था, मुझे हैरान करता है।'

इस ट्वीट के बाद जेम्स नीशम के ट्विटर अकाउंट पर फैंस के कमेंट्स की झड़ी लग गई और उन्होंने इससे परेशान होकर अपनी ये पोस्ट ही डिलीट कर दी।

धोनी के रन आउट को लेकर की गई अपनी पोस्ट को डिलीट करने के बाद नीशम ने ट्विटर पर इसको डिलीट करने की वजह भी बताई और लिखा, 'मैंने एमएस धोनी के रन आउट के बारे में मेरा ट्वीट डिलीट कर दिया है, इसलिए नहीं क्योंकि मैंने अपने विचार बदल लिए हैं, बल्कि इसलिए क्योंकि

1. मैं अपनी फीड में एक ही मूर्खता भरे कमेंट्स दिन में 200 बार देखकर थक गया हूं।

2.मैं सच में परवाह नहीं करता हूं। 

कृपया मुझे इसके बारे में ट्वीट करके परेशान न करें। आप सभी का दिन शुभ हो।'आईपीएल फाइनल में मुंबई इंडियंस से मिले 150 रन के लक्ष्य के जवाब में चेन्नई ने पारी के 13वें ओवर में अपने कप्तान और इस सीजन के सबसे कामयाब बल्लेबाज एमएस धोनी द्वारा एक अतिरिक्त रन लेने की कोशिश में, उनका विकेट गंवा दिया था। 

ईशान किशन द्वारा नॉन स्ट्राइक ऐंड में किए गए डायरेक्ट थ्रो ने धोनी की पारी का अंत कर दिया था। फैसला थर्ड अंपायर को भेजे जाने पर निजेल लॉन्ग ने कई रिप्ले देखने के बाद एमएस धोनी को रन आउट दे दिया था। 

इस मैच में मुंबई ने आखिरी गेंद तक चले मुकाबले में चेन्नई को 1 रन से हराते हुए रिकॉर्ड चौथी बार खिताब जीत लिया। 

टॅग्स :एमएस धोनीआईपीएल 2019चेन्नई सुपर किंग्समुंबई इंडियंसइंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या