IPL 2019: चेन्नई की पिच की आलोचना पर हरभजन का बयान, 'जब ज्यादा रन बनते हैं तो कोई शिकायत नहीं करता'

Harbhajan Singh: स्टार ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने कहा है कि चेपक स्टेडियम की पिच बैटिंग के लिए मुश्किल तो थी लेकिन असंभव नहीं थी, चेन्नई ने इस मैच में आरसीबी को 70 रन पर समेटा था

By भाषा | Published: March 24, 2019 03:23 PM2019-03-24T15:23:56+5:302019-03-24T15:23:56+5:30

IPL 2019: it was a difficult pitch but not unplayable, sasys Harbhajan Singh on criticism of Chepauk track | IPL 2019: चेन्नई की पिच की आलोचना पर हरभजन का बयान, 'जब ज्यादा रन बनते हैं तो कोई शिकायत नहीं करता'

हरभजन सिंह ने कहा है कि चेपक की पिच बैटिंग के लिए मुश्किल थी असंभव नहीं

googleNewsNext

चेन्नई, 24 मार्च: चेपक स्टेडियम की धीमी पिच की भले ही काफी आलोचना हो रही हो लेकिन अनुभवी आफ स्पिनर हरभजन सिंह ने कहा कि विकेट पर बल्लेबाजी करना मुश्किल था, पर इस पर खेला जा सकता था।

चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और रॉयल चैलेंजर बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने यहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के शुरुआती मैच के बाद विकेट पर निराशा व्यक्त की थी। बैंगलोर की टीम 17.1 ओवर में 70 रन पर आउट हो गयी थी जबकि चेन्नई सुपरकिंग्स ने 17.4 ओवर में लक्ष्य हासिल कर मैच सात विकेट से जीता।

हरभजन ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'यह बल्लेबाजी करने के लिये मुश्किल पिच थी लेकिन ऐसा नहीं था कि इस पर खेला नहीं जा सकता था। हम अच्छे विकेटों पर मैच देखने के इतने आदी हो गये हैं कि जब लोग 170-180 रन का स्कोर बनाते हैं तो कोई भी शिकायत नहीं करता।' 

उन्होंने कहा, 'लेकिन अगर यह थोड़ी स्पिन या सीम लेती है तो हर किसी को समस्या हो जाती है और कहते हैं कि ऐसा क्यों हो रहा है?'

Open in app