IPL 2019, MI vs KXIP: पोलार्ड ने खोला 83 रन की धमाकेदार पारी का राज, कैसे दिलाई मुंबई को जीत

Kieron Pollard: किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मुंबई की कप्तानी करते हुए 31 गेंदों में 83 रन की जोरदार पारी खेलने वाले कीरोन पोलार्ड ने अपनी इस जोरदार पारी की राज खोला है

By भाषा | Published: April 11, 2019 02:57 PM2019-04-11T14:57:52+5:302019-04-11T14:57:52+5:30

IPL 2019: I stayed calm under pressure, says Kieron Pollard after Mi win vs KXIP | IPL 2019, MI vs KXIP: पोलार्ड ने खोला 83 रन की धमाकेदार पारी का राज, कैसे दिलाई मुंबई को जीत

पोलार्ड ने 31 गेंदों में 83 रन की पारी खेलते हुए मुंबई को दिलाई जीत

googleNewsNext

मुंबई, 11 अप्रैल:  कीरोन पोलार्ड की 83 रन की तूफानी पारी से मुंबई इंडियंस ने बुधवार की रात को यहां किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ आखिरी गेंद पर तीन विकेट से जीत दर्ज की और कैरेबियाई क्रिकेटर ने बाद में कहा कि उनकी सफलता का राज दबाव में शांतचित्त बने रहना है। चोटिल रोहित शर्मा की जगह टीम की अगुवाई कर रहे पोलार्ड ने 31 गेंदों की अपनी पारी में दस छक्के लगाये और मुंबई को जीत की दहलीज पर पहुंचाया।

वह आखिरी ओवर के शुरू में आउट हो गये लेकिन अल्जारी जोसेफ मुंबई को लक्ष्य तक पहुंचाने में सफल रहे। पोलार्ड से मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में पूछा गया कि क्या यह उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी थी, उन्होंने कहा, 'आप हां भी कह सकते हो और न भी। महत्वपूर्ण यह है कि हम मैच जीतने में सफल रहे। मैं दबाव में शांतचित्त रहा। मैं मैच खत्म करना चाहता था। अंतिम क्षणों में शांतचित्त बने रहना अच्छा रहा।' 

उन्होंने कहा, 'सभी खिलाड़ियों ने अपनी तरफ से भरपूर योगदान दिया। इसलिए इसे टीम खेल कहा जाता है।' इससे पहले वेस्टइंडीज के ही एक अन्य खिलाड़ी क्रिस गेल ने 36 गेंदों पर 63 रन बनाये जिसमें छह छक्के शामिल हैं लेकिन पोलार्ड दोनों के बीच किसी तरह की प्रतिद्वंद्विता नहीं मानते। उन्होंने कहा, 'हमारे लिये यह प्रतिद्वंद्विता नहीं है। यह हम जो कर रहे हैं उसका लुत्फ उठाने से जुड़ा है। (केएल) राहुल ने भी बहुत अच्छी बल्लेबाजी की और कुछ बेहतरीन शॉट लगाये। वह फार्म में भी लौट आया है। जब आप अपने दिमाग में कोई बात नहीं रखते हो तो फिर अपनी क्रिकेट का लुत्फ उठाते हो।'

Open in app