IPL 2019: हार्दिक पंड्या ने किया खुलासा, उनके 'हेलिकॉप्टर शॉट' पर धोनी ने क्या कहा था

Hardik Pandya: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस की जीत के हीरो रहे हार्दिक पंड्या ने खुलासा किया है कि जब उन्होंने चेन्नई के खिलाफ हेलिकॉप्टर शॉट खेला था तो धोनी ने क्या कहा था

By भाषा | Updated: April 19, 2019 15:58 IST2019-04-19T15:58:26+5:302019-04-19T15:58:26+5:30

IPL 2019: Hardik Pandya reveals what MS Dhoni said about his helicopter shot | IPL 2019: हार्दिक पंड्या ने किया खुलासा, उनके 'हेलिकॉप्टर शॉट' पर धोनी ने क्या कहा था

हार्दिक पंड्या ने कहा है कि धोनी ने उनके हेलकॉप्टर शॉट की तारीफ की थी

नई दिल्ली, 19 अप्रैल: महेंद्र सिंह धोनी की पहचान बने हेलिकॉप्टर शॉट को दोहराने वाले मुंबई इंडियंस के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने कहा कि इस अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज को उनका शॉट खेलने का तरीका पसंद आया। मौजूदा आईपीएल में हार्दिक अच्छी लय में लग रहे हैं और नौ मैचों में 194.64 के स्ट्राइक रेट के साथ 218 रन बना चुके हैं।

उन्होंने गुरुवार रात को दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज कागिसो रबादा के खिलाफ हेलीकाप्टर शाट का प्रभावी इस्तेमाल किया। पच्चीस साल के हार्दिक ने 15 गेंद में 32 रन की पारी खेली जिससे मुंबई इंडियंस ने पांच विकेट पर 168 रन बनाए और फिर 40 रन से जीत दर्ज की। हार्दिक ने अपनी पारी में दो चौके और तीन छक्के लगाए जिसमें से एक छक्का उन्होंने हेलिकॉप्टर शॉट लगाकर जड़ा। इस शॉट को धोनी ने लोकप्रिय बनाया है।

हेलिकॉप्टर शॉट पर धोनी का रिऐक्शन जानने उनके कमरे में पहुंच गए थे पंड्या

हार्दिक ने चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ मैच के दौरान भी धोनी के सामने हेलिकॉप्टर शाट खेला था। उन्होंने कहा, 'मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं मैच में हेलिकॉप्टर शाट खेलूंगा। मैं नेट पर इसका अभ्यास कर रहा था। मैं धोनी के कमरे में गया और उनसे पूछा कि क्या आपको मेरा हेलिकॉप्टर शॉट खेलने का तरीका पसंद आया। उन्होंने कहा कि यह अच्छा है।' 

महत्वपूर्ण पारी खेलने के लिए मैन ऑफ द मैच चुने गए हार्दिक ने कहा कि वह गेंद को अच्छी तरह से हिट कर रहे हैं। उन्होंने कहा, 'यहां तक कि मैं स्वयं से कह रहा हूं कि मुझे नहीं लगता कि मैंने कभी गेंद को इससे बेहतर तरीके से मारा है। मैं नेट पर कड़ी मेहनत कर रहा हूं और मुझे इसका फायदा मिल रहा है।'

Open in app