IPL 2019: चेन्नई की जीत में हरभजन सिंह का कमाल, बने ये उपलब्धि हासिल करने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज

Harbhajan Singh: चेन्नई सुपरकिंग्स के स्टार ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में दो विकेट लेते हुए अपने नाम की एक खास उपलब्धि, जानिए

By अभिषेक पाण्डेय | Published: May 11, 2019 9:47 AM

Open in App
ठळक मुद्देहरभजन सिंह ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 4 ओवर में 31 रन देकर झटके 2 विकेटहरभजन सिंह बने आईपीएल में 150 विकेट लेने वाले कुल चौथे और तीसरे भारतीय गेंदबाजचेन्नई सुपरकिंग्स ने इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से हराते हुए बनाई फाइनल में जगह

दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने शुक्रवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए क्वॉलिफायर 2 में अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से एक खास उपलब्धि अपने नाम कर ली। इस मैच में चेन्नई ने दिल्ली को 6 विकेट से हराते हुए फाइनल में जगह बना ली। 

दिल्ली ने इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 147/9 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में चेन्नई ने फाफ डु प्लेसिस (50) और शेन वॉटसन (50) के अर्धशतकों की मदद से 19 ओवर में 151/4 का स्कोर बनाकर मैच जीत लिया। 

हरभजन ने पूरे किए आईपीएल में 150 विकेट

विशाखापत्तनम के डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी स्टेडियम में खेले गए मैच में हरभजन सिंह ने दो विकेट झटकते हुए आईपीएल में अपने 150 विकेट पूरे कर लिए। 

हरभजन सिंह ये उपलब्धि हासिल करने वाले कुल चौथे और तीसरे भारतीय गेंदबाज बन गए। आईपीएल में 150 विकेट लेने वाले अन्य गेंदबाजों में लसिथ मलिंगा (169), अमित मिश्रा (156) और पीयूष चावला ये उपलब्धि हासिल करने वाले अन्य गेंदबाज हैं। 

हरभजन ने दिल्ली के खिलाफ मैच में 4 ओवर में 31 रन देकर 2 विकेट झटके और दिल्ली को 20 ओवर में 147/9 के स्कोर पर रोक दिया। हरभजन ने दिल्ली के बल्लेबाजों शिखर धवन और शेरफाने रदरफोर्ड को पविलियन लौटाया।

IPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

लसिथ मलिंगा (121 मैच)-169 विकेटअमित मिश्रा (147 मैच)-157 विकेटहरभजन सिंह (159 मैच)-150 विकेटपीयूष चावला (157 मैच)-150 विकेटड्वेन ब्रावो (133 मैच)-147 विकेट

हरभजन बने दिल्ली के खिलाफ सबसे कामयाब गेंदबाज

इस मैच के दौरान हरभजन सिंह दिल्ली के खिलाफ आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए। हरभजन ने दिल्ली के खिलाफ अपना 23वां विकेट झटका और इस टीम के खिलाफ सबसे कामयाब गेंदबाज बन गए। दिल्ली के खिलाफ हरभजन के बाद सबसे ज्यादा विकेट लसिथ मलिंगा (23) और पीयूष चावला (21) ने लिए हैं।

दिल्ली के खिलाफ आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट

23 - हरभजन सिंह*22 - लसिथ मलिंगा21 - पीयूष चावला

आईपीएल-2019 में हरभजन सिंह ने जमकर किया है कमाल

इस सीजन में हरभजन सिंह के विकेटों की संख्या 16 हो गई है, जो पिछले दो सीजन के उनके द्वारा लिए गए कुल विकेटों से एक अधिक है। ये चौथी बार है जब हरभजन सिंह ने एक सीजन में कम से 15 विकेट झटके हैं और वह ये उपलब्धि हासिल करने वाले संयुक्त रूप से दूसरे गेंदबाज बन गए हैं।

टॅग्स :हरभजन सिंहआईपीएल 2019इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)चेन्नई सुपर किंग्सदिल्ली कैपिटल्स

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या