संजू सैमसन ने शुक्रवार को हैदराबाद के खिलाफ मैच में अपने जोरदार शतक से तहलका मचा दिया। सैमसन ने राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए हैदराबाद के गेंदबाजों के खिलाफ मैदान के चारों तरफ आकर्षक शॉट्स लगाते हुए 55 गेंदों में 10 चौकों और चार छक्कों की मदद से 102 रन की पारी खेलते हुए इस सीजन का पहला शतक जड़ा।
टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर ने सैमसन की इस पारी के बाद उनकी जमकर तारीफ की और भारत का 'सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर बल्लेबाज' करार दिया। साथ ही गंभीर ने कहा कि सैमसन वर्ल्ड कप 2019 के लिए भारत की नंबर 4 पर खेलने के सबसे प्रबल दावेदार हैं।
गंभीर ने ट्वीट किया, 'मैं आमतौर पर क्रिकेट में किसी व्यक्ति के बारे में बात करना पसंद नहीं करता। लेकिन उनकी प्रतिभा देखकर मैं ये जानकार खुश हूं कि संजू सैमसन वर्तमान में भारत में सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर बल्लेबाजहैं। मेरे हिसाब से वर्ल्ड कप में उन्हं नंबर 4 पर बैटिंग करनी चाहिए।'
लेकिन गंभीर की ये राय धोनी के फैंस को पंसद नहीं आई और उन्होंने एमएस को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर बल्लेबाज करार देते हुए गंभीर को ट्विटर पर जमकर ट्रोल किया।
फैंस इस बात से भी असहमत दिखे कि गंभीर ने सैमसन को
ऋषभ पंत से भी ऊपर रखा, जो आईपीएल के इस सीजन में बेहतरीन फॉर्म में हैं। इस सीजन में पंत ने दिल्ली कैपिटल्स के दोनों मैचों में जोरदार प्रदर्शन किया है।
ऋषभ पंत जहां टी20 इंटरनेशनल मैचों में फ्लॉप रहे हैं और 15 मैचों में सिर्फ 19.42 के औसत से रन बना सके हैं, तो वहीं आईपीएल में उनका बल्ला जमकर चला है।
बाएं हाथ के ऋषभ पंत ने अब तक 40 आईपीएल मैचों में 37.53 के औसत और 167.41 के स्ट्राइक रेट से नौ अर्धशतकों और एक शतक की मदद से 1351 रन बनाए हैं। तो वहीं संजू सैमसन ने अब तक 83 आईपीएल मैचों में 28.15 के औसत और 129.15 के स्ट्राइक रेट से 1999 रन बनाए हैं, जिनमें दो शतक औक 10 फिफ्टी शामिल हैं।