DC vs SRH: जीत की हैट-ट्रिक लगाने उतरेगा हैदराबाद, दिल्ली के सामने ये है सबसे बड़ी चुनौती

दिल्ली ने तीन बार की पूर्व चैंपियन मुंबई इंडियंस को हराकर शानदार शुरुआत की थी, लेकिन उसके बाद से निचला क्रम उसकी परेशानी का सबब बना हुआ है।

By भाषा | Published: April 3, 2019 10:45 PM2019-04-03T22:45:52+5:302019-04-03T22:45:52+5:30

IPL 2019, DC vs SRH: Delhi Capitals vs Sunrisers Hyderabad Match Preview and Analysis | DC vs SRH: जीत की हैट-ट्रिक लगाने उतरेगा हैदराबाद, दिल्ली के सामने ये है सबसे बड़ी चुनौती

DC vs SRH: जीत की हैट-ट्रिक लगाने उतरेगा हैदराबाद, दिल्ली के सामने ये है सबसे बड़ी चुनौती

googleNewsNext

नई दिल्ली, तीन अप्रैल। शानदार फॉर्म में चल रहे सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल मैच से पहले दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर को निचले क्रम के अनियमित प्रदर्शन की समस्या से पार पाना होगा। किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ निचले क्रम के बल्लेबाज टिक नहीं सके। इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ भी यही हाल हुआ था। दूसरी ओर लगातार दो जीत दर्ज करके सनराइजर्स के हौसले बुलंद हैं।

दिल्ली ने तीन बार की पूर्व चैंपियन मुंबई इंडियंस को हराकर शानदार शुरुआत की थी, लेकिन उसके बाद से निचला क्रम उसकी परेशानी का सबब बना हुआ है। दिल्ली आठ टीमों में चार मैच के बाद दो जीत के साथ पांचवें स्थान पर है। केकेआर के खिलाफ आखिरी ओवर में टीम छह रन नहीं बना सकी और मैच सुपर ओवर तक खिंचा। सुपर ओवर में कागिसो रबादा के शानदार यॉर्कर के चलते टीम जीत सकी। पंजाब के खिलाफ दिल्ली ने पिछले मैच में आखिरी सात विकेट आठ रन के भीतर गंवा दिये और 14 रन से हार गई।

दिल्ली के पास रबादा के अलावा ट्रेंट बोल्ट और ईशांत शर्मा जैसे गेंदबाज है। नेपाल के लेग स्पिनर संदीप लामिछाने ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है। असली मुकाबला रबादा और क्रिस मॉरिस जैसे दिल्ली के तेज गेंदबाजों और शानदार प्रदर्शन कर रहे डेविड वॉर्नर तथा जॉनी बेयरेस्टो जैसे सनराइजर्स के बल्लेबाजों के बीच होगा।

वॉर्नर और बेयरेस्टो ने इस साल तीनों मैचों में शतकीय साझेदारियां की है। केकेआर के खिलाफ 118 रन की साझेदारी के बाद उन्होंने रॉयल्स के खिलाफ 110 और आरसीबी के खिलाफ 185 रन जोड़े। आरसीबी के खिलाफ पिछले मैच में वॉर्नर और बेयरेस्टो दोनों ने शतक जमाए। वार्नर ने रॉयल्स के खिलाफ 37 गेंद में 69 रन बनाए, जबकि आरसीबी के खिलाफ 55 गेंद में नाबाद 100 रन की पारी खेली। केकेआर के खिलाफ पहले मैच में उन्होंने 85 रन बनाए थे।

केकेआर से पहला मैच छह विकेट से हारने के बाद सनराइजर्स ने जीत की राह पर वापसी की और अब वे इसकी हैट्रिक लगाना चाहेंगे। अफगान स्पिनर मोहम्मद नबी और रशीद खान ने भी जीत में सूत्रधार की भूमिका निभाई, जबकि तेज गेंदबाज संदीप शर्मा ने चार विकेट लिए। लेकिन अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार का डेथ ओवरों में औसत प्रदर्शन चिंता का सबब है।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं -

सनराइजर्स हैदराबाद : भुवनेश्वर कुमार, बासिल थंपी, मनीष पाण्डेय, दीपक हुड्डा,  टी नटराजन, रिकी भुई, संदीप शर्मा, सिद्धार्थ कौल, श्रीवत्स गोस्वामी, खलील अहमद, यूसुफ पठान, बिली स्टेनलेक, डेविड वॉर्नर, केन विलियम्सन, राशिद खान, मोहम्मद नबी, शाकिब अल हसन, अभिषेक शर्मा, विजय शंकर, शाहबाज नदीम, जॉनी बेयरस्टो, रिद्धिमान साहा, मार्टिन गप्टिल।

दिल्ली कैपिटल्स : श्रेयस अय्यर, पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत, मनजोत कालरा, कोलिन मुनरो, क्रिस मॉरिस, जयंत यादव, राहुल तेवतिया, हर्षल पटेल, अमित मिश्रा, कागीसो रबादा, ट्रेंट बोल्ट, संदीप लामिछाने, आवेश खान, शिखर धवन। कोलिन इनग्राम, अक्षर पटेल, हनुमा विहारी, शेरफाने रदरफोर्ड, इशांत शर्मा, कीमो पॉल, जलज सक्सेना, अंकुश बैंस, नाथू सिंह, बंडारू अयप्पा।

Open in app